Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में आज (3 अक्तूबर) को चुनाव प्रचार थम जाएगा. जिसके बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी के नेता और मैदान में उतरे उम्मीदवार जनता को संबोधित करने के लिए किसी भी तरह की रैली या जनसभा नहीं कर सकते हैं. उम्मीदवार केवल जनता से वोट की अपील करने के लिए घर-घर जा सकते हैं. जिसे डोर-टू-डोर अभियान भी कहते हैं.
आज शाम को 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इसके बाद प्रदेश में दूसरे राज्यों से आए स्टार प्रचारक और कार्यकर्ताओं को भी हरियाणा से बाहर जाना होगा. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद गुरुवार शाम 5 बजे से लेकर 5 अक्तूबर शाम 6 बजे तक शराब का विरतण करना और किसी को शराब पिलाना भी अवैध माना जाएगा. इस पर नजर रखने की जिम्मेदारी आबाकारी विभाग और हरियाणा पुलिस को सौंपी गई है.
आज हरियाणा में स्टार प्रचारकों ने करीब 10-12 रैलियों का आयोजन किया है. जिसमें कई सारे स्टार प्रचारक शामिल होंगे.
हरियाणा में पहले 1 अक्तूबर को मतदान होने थे, परंतु लगातार छुट्टियां होने की वजह से मतदान में गिरावट देखने को मिल सकती थी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोबन लाल बड़ौली और इनेलो के नेताओं ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर वोटिंग की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को आयोजित किए है और चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को जारी होंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस के रहते संविधान व आरक्षण को खत्म करने वाले BJP के मंसूबे नहीं होंगे कामयाब : खड़गे