Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार 3 अक्टूबर यानी कल शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. हरियाणा की जनता आगामी 5 अक्टूबर को अपनी पसंदीदा पार्टी और नेता को वोट देगी. 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे भी जारी हो जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां बचे दो दिन में चुनाव प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रिंयका गांधी ने बुधवार ( 2 अक्तूबर) को जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर विनेश फोगाट के लिए जनता से समर्थन मांगने के लिए रैली आयोजित की है. इस दौरान वहां पर प्रिंयका गांधी के साथ मंच पर विनेश फोगाट और सांसद दीपेद्र् हुड्डा भी मौजूद थे.
LIVE: हरियाणा के बवानी खेड़ा में विशाल "विजय संकल्प जनसभा"
हरियाणा में आ रही है कांग्रेस
https://t.co/dYhsFv9Mbb— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2024
विनेश ने भाजपा पर साधा निशाना
विनेश फोगाट ने अपने भाषण की शुरुआत में दिल्ली के जंतर-मंतर में हुए आंदोलन को याद करते हुए कहा कि दिल्ली में आंदोलन के दौरान के दीदी (प्रिंयका गांधी) ने हमारा बहुत साथ दिया था. आगे विनेश ने कहा बीजेपी ने हमारे साथ जो सलूक किया है उससे मैं पूरी तरह टूट चुकी थी, उस दौरान दीदी से मेरी मुलाकात हुई. उन्होंने हमारा साथ दिया और हमारा हौंसला बढ़ाया. हमारा यह संघर्ष आज भी जारी है और आगे भी रहेगा.
हरियाणा में अपनापन सा लगता है प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए है कि हरियाणा में मेरा अनुभव थोड़ा अलग है. दिल्ली से पास होने की वजह से हरियाणा में आना-जाना लगा रहता है. मेरे बच्चों ने भी गुरुग्राम से पढ़ाई की है. हरियाणा के लोगों में अपनापन है, इसलिए यहां के लोगों और हरियाणा से मुझे अलग ही लगाव है. आगे प्रियंका ने अपने संबोधन में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहृब हम अपने बच्चों को पढ़ने-लिखने या खेलने के लिए बाहर भेजते हैं, तो कोच उनका सप्रोट और रक्षा करेगा इस बात का भरोसा होता है. ठीक वैसे ही विनेश के साथ भी हुआ. पेरिस ओलंपिक में अच्छा खेला. देश का नाम रोशन किया.लेकिन बीजेपी ने इस बेटी का भरोसा पूरी तरह से तोड़ दिया. लेकिन अब विनेश एक फिर से खड़ी हो गई है.
आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता के साथ काफी अन्याय हुआ है. जब किसान बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे थे, तब हमारे पीएम मोदी डर के घर से बाहर ही नहीं निकलते थे. क्योंकि वह यह बात जानते हैं कि इन कानून से किसानों का नहीं बल्कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों का फायदा होगा. आज भाजपा कहती है कि हमने 24 फसलों की खरीदी एमएसपी कर करते हैं लेकिन इन 24 में से 10 फसलें तो हरियाणा में होती ही नहीं है. भाजपा हरियाणा की जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगी हुई है.
आगे उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अन्याय के खिलाफ खड़े होकर लड़ने का. चाहे हरियाणा का किसान हो, नौजवान हो या फिर खिलाड़ी हो भाजपा ने हर किसी के साथ अन्याय किया है. सब लोकसभा चुनाव के परिणाम आप सभी जानते हैं. ये पार्टी सिर्फ वादे करती हैं और काम का समय आने पर अपने वादों से एक कदम पीछे हट जाती है. प्रियंका ने आगे कहा कि अब हरियाणा की सरकार बदलने का समय आ गया है. कांग्रेस को सत्ता में लाना है और बीजेपी को हटाना है.
अपने संबोधन के अंत में प्रियंका गांधी ने हरियाणा की जनता से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपली की.
ये भी पढ़ें: Haryana: ‘कांग्रेस देश को तोड़ने का काम करती है’, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर लगाया आरोप