Haryana Assembly Elections 2024: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर देश काे ताेड़ने का आराेप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा अंग्रेजाें की तरह फूट डालाे व राज कराे की नीति काे अपनाया है. राजनाथ सिंह बुधवार काे सढौरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह के पक्ष में बिलासपुर में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में वोट की अपील करने पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचने पर रक्षा मंत्री का भव्य स्वागत किया गया.
इस मौके पर भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित अन्य नेता शामिल रहें। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उमड़े जनसमूह को सढौरा से भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि लोकसभा का चुनाव हुआ और चार महीने बाद अब विधानसभा का चुनाव हो रहा है. यह सिलसिला देश में कहीं न कहीं चलता रहता है. जनता के हित के लिए इसी संसद में एक विधेयक एक देश एक चुनाव लेकर आए है. इनके साथ ही नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव साथ हो. सेना में हरियाणा का जवान बॉर्डर पर कहीं न कहीं हर जगह मिलता है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के बहकावे मत आइए. उन्होंने कहा कि 55 वर्षों में पहले भारत की बात को दुनिया में गंभीरता से नहीं लिया जाता था। लेकिन आज पूरी दुनिया भारत की बात को सम्मान पूर्वक सुना जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते है कि उनका हर कार्यकर्ता टाइगर और शेर है. लेकिन हमारा कार्यकर्ता सेवक बनकर कार्य करेगा.
आज भारत दुनिया के सामने एक बड़ी ताकत बनकर खड़ा हो गया है. आज भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान से छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर खड़ा है. अगर देश धनवान बनता है तो उससे राज्यों को लाभ मिलता है. सबका विकास होता है. हिमाचल की कांग्रेस की सरकार की हालत सबके सामने है. हरियाणा में बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां दी जा रही है. आपका भरपूर समर्थन चाहिए.
#WATCH यमुना नगर, हरियाणा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यमुना नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "…ये हमारे सिख भाइयों के बारे में अमेरिका में जाकर अनाप-शनाप बोल रहे हैं कि उन्हें भारत में कड़ा पहनने और गुरुद्वारे में जाने से पहले सोचना पड़ता है। मैं राहुल गांधी से कहना… pic.twitter.com/QK9zB1vTaZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर में कह रही है की उनकी सरकार बनने पर धारा 370 हटाएंगे. अग्निवीर जवानों के लिए झूठ बोला जा रहा है. हमारी राज्य की सरकारों ने उनके लिए नौकरियों के सभी दरवाजे खोल दिए है. हरियाणा का किसान आज खुशहाल है. कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया. उन्होंने कहा कि सेना का मनोबल नही टूटना चाहिए. यहां सेना को लेकर ही कांग्रेस सवाल उठाती है. गरीबी, रोजगार, महिलाओं की समस्याएं है इसकी चर्चा की जानी चाहिए. हम युवाओं को रोजगार देंगे. सभी वर्गों को साथ लेकर चलते है. उन्होंने कहा कि हमारे सिख भाइयों के बारे में अमेरिका में जाकर गलत बोला जाता है. जबकि सिख समाज का बलिदान भुलाया नही जा सकता. सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस बांटने का काम करती है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार