Helicopter Crashes in Pune: पुणे (Pune) जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के बावधन इलाके में केके राव पहाड़ी इलाके में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crashes) हो जाने से उसमें सवार दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. मामले की छानबीन पुणे पुलिस कर रही है.
पुणे हेलीकॉप्टर दुर्घटना | घटना में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं: CP विनय कुमार चौबे, पिंपरी चिंचवड़ https://t.co/HwbalVxJZW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2024
पुलिस के अनुसार हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास हेलीपैड से जुहू जाने के लिए करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरा था. महज पांच मिनट बाद करीब 1.5 किमी दूर जाकर हेलीकाफ्टर क्रैश हो गया. क्रैश होते ही उसमें आग लग गई, जिससे हेलीकाफ्टर में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंजेवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. मुंबई से छह लोगों की टीम पुणे के लिए रवाना हो गई है.
बताया जा रहा है कि इस हेलीकाफ्टर से राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे मुंबई से सुतारवाड़ी की हवाई यात्रा करने वाले थे. उन्हीं को लेने के लिए हेलीकाफ्टर पुणे से मुंबई के लिए रवाना हुआ था. मामले की छानबीन की जा रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: राम रहीम 20 दिन के लिए पैरोल पर जेल से बाहर, निर्वाचन आयोग ने रखी ये शर्तें