Haryana: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को बीस दिन की पैरोल मिलने पर बुधवार (2 अक्टूबर) सुबह उन्हें रोहतक की सुनारियां जेल से रिहा कर दिया गया. पैरोल पर रिहाई के दौरान वह यूपी के बरनावा आश्रम में रहेंगे.
राम रहीम की पैरोल को लेकर कांग्रेस ने एतराज जताया था और इस बारे में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा था कि राम रहीम को इस वक्त पैरोल देना ठीक नहीं है, इससे मतदान प्रभावित हो सकता है.
#WATCH | Haryana: Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh released from Sunaria prison in Rohtak after being granted 20-day parole. pic.twitter.com/eGvRZI4irx
— ANI (@ANI) October 2, 2024
सुरक्षा के बीच राम रहीम जेल से यूपी के लिए रवाना हुए है. बुधवार सुबह करीब पांच बजे सुनारियां जेल के बाहर हलचल शुरु हो गई थी और जेल परिसर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. करीब साढे़ छह बजे सुबह की हाजिरी के बाद राम रहीम को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच जेल से रिहा किया गया. अभी हाल में ही राम रहीम 4 सिंतबर को 21 दिन की फरलो काटकर जेल लौटे थे.
राम रहीम की पैरोल पर निर्वाचन आयोग ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं.
- वह पैरोल अवधि के दौरान हरियाणा में नहीं रहेंगे.
- न ही सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे.
- चुनावी गतिविधयों से दूर रहेंगे. अगर इन शर्तो का उल्लघंन हुआ तो उसी वक्त पैरोल को रद्द कर दिया जाएगा.
राम रहीम की रिहाई को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने भी एतराज जताया था और चुनाव आयोग को शिकायत की थी, लेकिन देर रात सरकार ने राम रहीम की रिहाई के आदेश जारी किये और सुबह प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया. प्रशासन ने तर्क दिया है कि जेल मैन्वअल के अनुसार राम रहीम की नियमों के तहत ही पैरोल दी गई है और इस वर्ष की 20 दिन की पैरोल राम रहीम की बाकी थी. एक कैदी की भांति अब उन्हें अगले साल में पैरोल मिलेगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: एक बार फिर जेल से बाहर आए राम रहीम, 21 दिनों का मिला फरलो