Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को 4 ही दिन रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने पक्ष में लाने में जुटी हुई है. इसी बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) गठबंधन ने जनता के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जजपा-असपा गठबंधन (JJP-ASP) ने इस घोषणा पत्र का नाम ‘जनसेवा पत्र’ रखा गया है. इस जनसेवा पत्र में किसान, युवाओं, बेरोजगारी पर काफी जोर दिया गया है. घोषणा पत्र में बेरोजगार युवा को हर महीने 11000 रुपये का बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा. इसे अलावा भर्तिों के आवेदन करते समय उम्मीदवारों को केवल मात्र 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
जजपा-आसपा का घोषणा पत्र
– जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने जनसेवा पत्र के नाम से जारी किया घोषणा पत्र
– सिरसा में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने किया जारी
– पूर्व गठबंधन सरकार के दौरान जेजेपी दवारा करवाए गए विकास कार्यों का भी दिया सारा हिसाबप्रमुख वादे
– हरियाणा में पैदा… pic.twitter.com/1deHa1sr4h— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) September 29, 2024
- जेजेपी-एएसपी ने अपने जनसेवा पत्र में किसानों को फसल खराब पर 25 हजार रुपये का प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा.
- ग्रामीण बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन और नौकरी के लिए एक्सट्रा 5 मार्क्स दिए जाएंगे.
- 75 प्रतिशत रोजगार कानून के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर कानून को लागू किया जाएगा.
- फतेहाबाद में फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नोलॉजी का अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र बनाया जाएगा.
- सोनीपत में कबड्डी स्टेडियम बनाया जाएगा.
- रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए हिसार में आधुनिक फिल्म सिटी बनाई जाएगी.
- बेरोजगार युवाओं को हर महीने 11000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
- किसानों के लिए जल्द जननायक फसल सुरक्षा स्कीम शुरु की जाएगी.
- किसान के ट्रैक्टर खरीदने पर लोन लेने के लिए जमीन की शर्त को हटाया जाएगा.
- गुरुग्राम में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा.
- हरियाणा के हर एक गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी.
- कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए योग्य उम्मीदवारों को कोचिंग में एक लाख रुपये तक की मदद की जाएगी.
- पंचकूला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी का एक रिसर्च सेंटर तैयार किया जाएगा.
कब होंगे हरियाणा में चुनाव?
हरियाणा में 05 अक्टूबर को सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव आयोजित किए गए हैं. 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana: राममंदिर मुद्दे पर मंच से राहुल गांधी ने जो बोला, हकीकत उससे उलट