PM Modi in Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर हरियाणा की रणभूमि में हुंकार भर रहे हैं. पीएम मोदी आज (1 अक्टूबर) को पलवल में जनसभा को आयोजित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि उत्साह और उमंग से भरा हुआ ये दृश्य , चुनावों के नतीजों का एहसास दिला रहा है. हरियाणा में तो अभी चुनाव प्रचार चल रहा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में आज आखिरी चरण के मतदान है. मैं जम्मू-कश्मीर के वोटर्स से अपील करता हूं कि अपने मतदान का इस्तेमाल करें और वोट जरुर डालें. आपके सहयोग और आशीर्वाद के लिए हम सब आपके बहुत-बहुत आभारी है.
#WATCH पलवल, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्साह और उमंग से भरा हुआ ये दृश्य, चुनाव के नतीजों का एहसास दिला रहा है। आपके आशीर्वाद के लिए, आपके सहयोग के लिए हम आपके बहुत-बहुत आभारी हैं। हरियाणा में तो चुनाव अभियान चल रहा है। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का… pic.twitter.com/Hc90SdQoON
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
#WATCH पलवल, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इसलिए आज पूरे हरियाणा को संकल्प लेना है – जो लोग भारत को प्रेम करते हैं, वो सब एकजुट रहेंगे, हम एक हैं और हम एक होकर देश के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करेंगे। हम एकजुट होकर अपनी बेटियों… pic.twitter.com/2BRxATBHvk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
आगे संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की जनता को संकल्प लेना है, जो भी लोग भारत को प्रेम करते हैं वह सब एक साथ रहेंगे. हम सब एक हैं और एक रहकर वोट करेंगे. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हम सब मिलकर बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी के लिए वोट करेंगे. अच्छी सड़कों और सिंचाई के लिए वोट करेंगे.
#WATCH पलवल, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने झूठ का प्रयोग किया था। यहां हरियाणा में भी कांग्रेस उसी का विस्तार कर रही है। कांग्रेस को लगता है कि उसका अपना वोटबैंक तो पक्का है। साथ ही वो सोचती है कि लड़ेंगे और बटेंगे वो लोग जो भारत… pic.twitter.com/aVnTDhYHJE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
आगे अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने झूठ का प्रयोग किया था. यहां पर भी कांग्रेस इसी झूठ का सहारा ले रही है. कांग्रेस एक साजिश रच रहा है उसे लगता है कि उसका यह वोटबैंक तो पक्का है. साथ ही वह सोचते हैं, कि लड़ेंगे और बटेंगे. लेकिन हम कांग्रेस की इस साजिश और सोच को कभी भी सफल नहीं होने देंगे.
#WATCH पलवल, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने देश के लिए जरूरी हर विषय को उलझाए रखा… कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में संविधान पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया। उसने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से… pic.twitter.com/LCjcFQQNN6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
संबोधन के दौरान मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के सभी अहम विषयों को कांग्रेस ने पूरी तरह से उलझा कर रखा. चाहे फिर वह जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से सविंधान लागू करना हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाना. कांग्रेस ने हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के मुद्दे में परेशान किया. कांग्रेस ने देश के विकास पर काम न करके अपने परिवार को मजबूत और स्थापित करने पर ज्यादा ध्यान दिया है.
#WATCH पलवल, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने देखा होगा कि ये लोग दिनरात मुझे गाली देते हैं और अब यहां हमारे मुख्यमंत्री सैनी जी को भी गालियां दे रहे हैं। हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं। इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं।" pic.twitter.com/SYGNktLsdo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
आगे पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि आपने देखा होगा कुछ लोग मुझे दिन-रात गाली देते रहते हैं. और अब यहां हमारे सीएम सैनी जी को भी गालियां पड़ रही है. हमें गालियां इसलिए पड़ रही है क्योंकि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार आने वाली है. दिल्ली में जिसकी सरकार बनती है हरियाणा में भी वहीं पार्टी सत्ता में आती है. हरियाणा में आवाज गूंज रही है ‘भरोसा दिल से, भाजपा फिर से’.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस सरकार के आने में, बीजेपी सरकार के जाने में सिर्फ एक हफ्ता बचा: दीपेन्द्र हुड्डा