Ambala Cantt. Assembly 2024: हरियाणा की अंबाला कैंट विधानसभा की गिनती काफी हाई प्रोफाइल सीटों में होती है. यह सीट हरियाणा की 90 सीटों में से एक है. इस सीट से भाजपा लगातार तीन बार हुए चुनाव में जीतती हुई आई है. वर्तमान में अनिल विज इस सीट से विधायक है. अनिल विज इस सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में भाजपा ने अनिल विज पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक बार फिर इसी सीट से मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने परिमल सिंह को टिकट दे मैदान में उतारा है. क्या इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के टक्कर देगी या फिर अनिल विज अपनी जीत का छक्का लगाएंगे.
जानिए अंबाला सीट का इतिहास
अंबाला सीट को शुरु से हॉट सीट माना जाता है. इस सीट पर सबसे पहले चुनाव साल 1967 में हुए थे. इस सीट पर अब तक कुल 14 बार विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं. पहली बार इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डीआर आनंद ने जीत हासिल कर यहां के विधायक बने थे. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपना दबदबा बनाया हुआ है. कांग्रेस ने इस सीट से 5 बार और बीजेपी ने 5 से अधिक बार इस सीट से जीत हासिल की है.
जानें साल 2019 का मुकाबला
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अनिल विज, कांग्रेस ने वेणु सिंगला और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी चित्रा सरवारा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था. भाजपा उम्मीदवार विज ने करीब 64571 वोटों के साथ भाजपा को जीत दिलाई थी. दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 44 हजार वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार वेणु सिंगला को केवल लगभग 8 हजार 534 वोट प्राप्त हुए थे.
साल 2014 में कौन जीता मुकाबला
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अनिल विज को चुनावी मैदान में उतारा था और विज को 66,605 वोट हासिल हुए थे. दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी निर्मल सिंह को 51143 वोट हासिल हुए थे.
किस की होगी जीत?
इस बार भाजपा ने एक बार फिर अनिल विज पर दांव खेलते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने परिमल सिंह, आम आदमी पार्टी ने राज कौर गिल और जेजेपी ने अवतार करधान को मैदान में टिकट देकर मैदान में उतारा है. अब देखना यह है क्या अनिल विज छठी बार इस सीट से विधायक बनते हैं? या फिर कांग्रेस ने इस सीट पर जीतती हुई नजर आती है?
ये भी पढ़ें: Haryana: ‘भजन लाल’ का गढ़ कही जानें वाली ‘आदमपुर सीट’ का कौन होगा अगला विधायक? जानिए इसका राजनीतिक इतिहास