Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां का एक-दूसरे पर बयान देने का सिलसिला जारी है. इसी बीच हरियाणा भाजपा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और हुड्डा पर जमकर हल्ला बोला है. अनिल विज ने आज कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को पूरी तरह से झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो झूठओं का पुलिंदा है. क्योंकि पार्टी ने कभी भी मेनिफेस्टो में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ की एक यूनिवर्सिटी बनाई है.
विज का हुड्डा पर तीखा प्रहार
जब अनिल विज से भूपेन्द्र हुड्डा के सीएम बनने पर सवाल पूछा तो विज ने कहा कि जो (भूपेन्द्र हु्ड्डा) खुद सीएम बनने का दावा करने वाले आज बोल रहे है, जो हाईकमान का फैसला होगा. वहीं आखिरी होगा. आगे उन्होंने कहा कि उन्हें (भूपेन्द्र हु्ड्डा) पता चल गया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली है. इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं.
आगे उन्होंने कांग्रेस को झूठी पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ की एक यूनिवर्सिटी बनाई हुई है. जो यहां से फर्जी डिग्री लेकर आता है वह कांग्रेस पार्टी का लीडर बन जाता है. क्योंकि उन्होंने झूठ बोलने में पीएचडी की होती है
ये भी पढ़ें: Haryana: ‘MP और राजस्थान जैसे कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा यहां भी फूटेगा’, हिसार में बोले PM मोदी