Haryana Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार हरियाणा में हुंकार भर रहे है. पीएम मोदी आज हिसार में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
#WATCH हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार पहुंचे हैं, यहां वे एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/f9NQhhSz6i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
#WATCH हिसार, हरियाणा: प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… कांग्रेस के नेता अब कहने लगे हैं कि हरियाणा में भी वही हाल होगा जो कांग्रेस का मध्य प्रदेश में हुआ था। मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले चुनाव में इन्होंने झूठ का गुब्बा खूब फुलाया लेकिन जनता ने वोट की चोट देकर उस… https://t.co/IMl5MBT1gr pic.twitter.com/V7SXcO62nS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
पीएम ने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता अब कहने लगे हैं कि हरियाणा में भी अब वही हाल होगा जो कांग्रेस का राजस्थान और मध्य प्रदेश में है. इन्होंने झूठ का गुब्बारा खूब फैलाया , लेकिन वहां की जनता ने वोट से उन्हें चोट देकर उस गुब्बारे की पूरी तरह से हवा निकाली दी. कांग्रेस ने हमेशा अपने वादों से पल्ला झाड़ा है. हरियाणा की जनता कांग्रेस से पूछ रही है क्या हुआ तेरा वादा? कांग्रेस का हाल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे बेईमान और धोखेबाज वाली पार्टी है.
पीएम मोदी ने आज की कांग्रेस को बताया अर्बन नक्सली
#WATCH हिसार, हरियाणा: प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "…आज की कांग्रेस अर्बन नक्सलियों की चंगुल में है… कांग्रेस के नेता विदेश जाते हैं तो किससे मिलते हैं? उनसे मिलते हैं जो भारत के दुश्मनों की भाषा बोलते हैं। कांग्रेसअंतरराष्ट्रीय पार्टनर वह लोग हैं जो दुनियाभर में भारत… pic.twitter.com/5hJenlKDKW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की कांग्रेस अर्बन नक्सलियों की चुंगल है. जब ये लोग विदेश जाते हैं, तो किससे मिलते हैं? तब ये उन लोगों से मिलते हैं जो भारत की दुश्मनों की भाषा बोलते हैं. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंतराराष्ट्रीय पार्टनर वह लोग है, जो विदेश में जाकर भारत को पूरी तरह से बदनाम करने जुटे रहते हैं. आगे उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाया कि आखिर क्यों पाकिस्तान कांग्रेस का समर्थन करता है?
किसानों को लेकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बोला कि सच्चाई यह है कि असल में कांग्रेस किसानों के जान की दुश्मन बन चुकी है. वह सिर्फ किसानों से झूठ बोलती रही है. सैनी सरकार के अंतर्गत हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी की खरीदी हो रही है, लेकिन आप उन राज्यों का हाल देखें जहां पर कांग्रेस की सरकार है. आप लोग देखें वहां के किसानों की क्या दशा है? किसानों के साथ किए गए कोई भी वादे को कांग्रेस ने पूरा नहीं किया. अब आप बताइए ऐसी झूठी कांग्रेस पर कोई किसान भरोसा कर पाएगा?
पीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस का संप्रादियक दल बताया. उन्होंने कहा कि अगर भारत में कोई संप्रायदिक दल है, तो वह केवल कांग्रेस है. झिरका सीट से प्रत्याशी मामन खान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता खुले आम कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो आपको घर-बार छोड़ना पड़ेगा. अब आप बताइए कि ऐसे लोगों के हाथों में सत्ता कौन देगा?
ये भी पढ़ें: Haryana: ‘हुड्डा की ‘3D’ सरकार का मतलब दलाल, डीलर… ‘ अंबाला में अमित शाह का तूफानी प्रचार