Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. पार्टी ने कुल 13 बागी विधायकों को अगले साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने इन बागी विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी की तरफ से होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने की वजह से इन नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. वह भी अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ.
हरियाणा कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, क्योंकि वे पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी pic.twitter.com/aCp00poX0F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2024
इन बागी नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित
कांग्रेस ने अजित फोगाट, सतबीर सिंह, नीतू मान, सुनीता बट्टन, दयाल सिंह सिरोही,नीतू मान, प्रदीप गिल, सज्जन सिंह ढुल, नरेश ढांडे, दिलबाग सांडिल, राजीव मामुराम गोंडार, अनिता डुल बादसीकरी और विजय जैन का नाम शामिल है.
इससे पहले पार्टी 3 और बागी विधायकों को निष्कासित कर चुकी है. जिसमें राजेश जून, चित्रा सरवारा और शारदा राठौर का नाम भी शामिल है.
कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को निष्कासित करने की बताई वजह
हरियाणा कांग्रेस ने द्वारा एक बयान दिया गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि विभिन्न माध्यम से हमें यह जानकारी मिली है कि कुछ नेता लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों के नियमों का उल्लघंल कर रहे हैं. और अपने ही पार्टी के अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव में मुकाबला कर रहे हैं. इसलिए पार्टी में अनुशासनहीनता पर रोक लगाने के लिए इन बागी नेताओं को अलगे 6 साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी के ‘अपना घर भरेंगे’ के बयान को लेकर सीएम सैनी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना