27 September History: 27 सितंबर, 1873 को विट्ठल भाई पटेल का जन्म गुजरात में हुआ था. वो सरदार वल्लभ भाई पटेल के बड़े भाई थे और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण नेताओं में से एक थे. विट्ठल भाई पटेल एक प्रखर वकील, समाज सुधारक और भारतीय राजनीति में प्रभावशाली व्यक्तित्व थे. उन्होंने अपनी प्रारभिंक शिक्षा गुजरात में ही प्राप्त की और जूनियर वकील बने. बाद में बैरिस्टर बनने के लिए उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई लंदन से की. 1915 में वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गये. उन्होंने 1918 में बम्बई में कांग्रेस के विशेष अधिवेशन के दौरान स्वागत समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उन्होंने केन्द्रीय विधान सभा में भी कार्य किया और 1925 में इसके अध्यक्ष बने.