अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया. इस बार कैलिफॉर्निया के सैक्रामेंटो में अज्ञात लोगों ने बीएपीएस हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की. पास की इमारत में जलापूर्ति करने वाले पाइपों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदुओं वापस जाओ’ के नारे लिख दिए. इस घटना और ऐसे नफरती नारों के बाद से स्थानीय हिंदू और दक्षिण एशियाई समुदायों ने एकता की घोषणा कर दी है.
Less than 10 days after the desecration of the @BAPS Mandir in New York, our Mandir in the Sacramento, CA area was desecrated last night with anti-Hindu hate: “Hindus go back!” We stand united against hate with prayers for peace.
— BAPS Public Affairs (@BAPS_PubAffairs) September 25, 2024
इस घटना से आहत बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने एक्स पर यह विवरण साझा किया. बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने कहा कि न्यूयॉर्क में बीएपीएस मंदिर में तोड़फोड़ के 10 दिन से भी कम समय में सैक्रामेंटो में कल रात हमारे मंदिर को हिंदू विरोधी नफरत से कलंकित किया गया. दीवारों पर लिखा गया-हिंदुओं वापस जाओ. हम नफरत के खिलाफ एकजुट हैं. शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.
इस घटना पर सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय की टिप्पणी सामने आई है. सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा है कि बुधवार सुबह माथेर में एक हिंदू मंदिर में हुई संभावित घृणा अपराध की जांच की जा रही है. यह सब आर्मस्ट्रांग एवेन्यू के पास स्थित स्वामीनारायण मंदिर में हुआ. जांच के दौरान मंदिर के पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वार और शामियाने पर भारत के प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द और संदर्भित भित्तिचित्र मिले. पास की एक इमारत में पानी की आपूर्ति करने वाले पाइप भी काट दिए गए. पुलिस फिलहाल घटना में शामिल लोगों की तलाश कर रही है.
बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय का इसके लिए आभार जताया है. सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा है कि यह दुखद है. बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने कहा है कि घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोग प्रार्थना समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सद्भाव को बढ़ावा देने और असहिष्णुता के खिलाफ खड़े होने का संकल्प दोहराया गया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
येे भी पढ़ें: जी 4 के देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रिफॉर्म की अपनी मांग को दोहराया