Vinesh Phogat NADA Notice: हरियाणा कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुई विनेश फोगाट पिछले दो महीनों से चर्चा में बनी हुई है. पहले पेरिस ओलंपिक के दौरान 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह खेल से उन्हें अयोग्य घोषित करार दिया गया था. उसके बाद विनेश ने कांग्रेस में शामिल हो हरियाणा की विधानसभा सीट जुलाना से चुनाव लड़ने के लिए रण में उतरी थी. इसी बीच विनेश अब नई मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है. दरअसल, राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (NADA) ने विनेश फोगाट को नोटिस भेज उनसे 14 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.
नाडा द्वारा विनेश को जारी किए नोटिस के अनुसार विनेश का 9 सितंबर को खरखौदा गांव (सोनीपत) में डोप टेस्ट कराना था, लेकिन वह तय समयके अनुसार वहां पर मौजूद नहीं थी साथ ही विनेश ने सही पते की जानकारी भी नाडा को नहीं दी थी. और इस तरह की गलतियों को नाडा के नियमों के उल्लंघन में शामिल किया जाता है. नाडा द्वारा विनेश को भेजे गए नोटिस में बोला गया है कि इस मामले में हमारी तरफ से आखिरी फैसला लेने से पहले उन्हें अपनी सफाई देने का एक चांस दिया जा रहा है.
5 अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना सीट से टिकट दे मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: Haryana: BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा दावा, आरक्षण बचाना है तो कांग्रेस-BJP को वोट नही देना है