Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन रह गए हैं, ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (26 सितंबर) को हरियाणा दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने करनाल जिले के अंतर्गत आने वाली असंध विधानसभा सीट पर रैली कर जनता को संबोधित किया. जनसभा को संबधित करते हुए राहुल गांधी ने अपनी पार्टी द्वारा जारी की गई सभी घोषणाएं गिनाई और साथ ही भाजपा पर कई सारे आरोप लगाए.
जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही हमारा पहला कदम पहले महिला शक्ति योजना के तहत हर महीने 2000 रुपये और गैस सिलैण्डर के लिए मात्र 500 रुपये का दिया जाएगा.
BJP ने रोजगार को किया खत्म: राहुल गांधी
#WATCH करनाल, हरियाणा: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "…जब मुझे बताया गया कि हरियाणा से 15 से 20 हजार लोग अमेरिका गए हैं तो मैं हैरान हो गया। हरियाणा से इतने लोग अमेरिका क्यों जा रहे हैं ये सवाल मेरे मन में उठा। फिर मैं… pic.twitter.com/1fy7riY8xq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2024
संबोधन में आगे उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि हरियाणा से लगभग 15 से 20 हजार लोग अमेरिका जा रहे हैं, लेकिन मैं हैरान हो कि आखिर इतने लोग अमेरिका जा क्यों रहे है? फिर मैंने डैलस में आपके भाईयों के एक छोटे से घर में जाकर मिला और पूछा कि वे लोग वहां कैसे गए? तो उन्होंने मेरे हाथों में देशों की लिस्ट सौंप दी. उन्होंने कहा कि हमारे जैसे लोगों के लिए हरियाणा में कुछ बचा नहीं है. अगर एक युवा गरीब है तो न उसे बैंक लोन मिल सकता है और न ही वह कोई बिजनैस कर सकता है. ऐसे में उसके लिए आगे के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं.
भाजपा से हर वर्ग का परेशान
जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और सैनी सरकार से हरियाणा की सभी जनता पूरी तरह से निराश हो गई है, और वह काफी उम्मीदों के साथ कांग्रेस की तरफ देख रही है. बीजेपी केवल घोषणाएं करती हैं, लेकिन अपने वादे कभी पूरा नहीं करती. इसलिए अब हरियाणा में कांग्रेस की लहर आ रही है और भाजपा जा रही है.
संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी को अयोध्या में मिली हार का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर क्यों बी़जेपी अयोध्या में हारी? क्योंकि वहां पर अंबानी-अडानी और अमिताभ बच्चन दिखाई दे रहे थे, लेकिन क्या आपने वहां पर कोई गरीब और किसान आदमी देखा? नहीं ना , इसलिए बीजेपी वहां से हार गई.
इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा भी मंच पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Haryana: गोहाना में गरजे पीएम मोदी, विपक्ष पर कसा तंज, कहा- ‘कांग्रेस के DNA में आरक्षण का विरोध करना’