Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में फरीदाबाद जिला की छह विधानसभा सीटों पर 17 लाख 94 हजार 552 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बुधवार को बताया कि विधानसभा चुनाव में पांच अक्तूबर को होने वाले मतदान में 85-पृथला, 86-एनआईटी, 87-बड़खल, 88-बल्लभगढ़, 89-फरीदाबाद और 90-तिगांव विधान सभा क्षेत्रों में कुल 17 लाख 94 हजार 552 मतदाता भाग लेंगे,
विक्रम सिंह ने बुधवार काे बताया कि जिला के 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 20 हजार 479 पुरूष, एक लाख 05 हजार 171 महिलाएं व छह ट्रांसजेंडर सहित कुल दो लाख 26 हजार 2020 मतदाता हैं. इसी प्रकार जिला के दूसरे विधानसभा क्षेत्र 86-एनआईटी में 01 लाख 77 हजार 619 पुरूष, 01 लाख 43 हजार 528 महिलाएं व 12 ट्रांसजेंडर वोटर सहित कुल तीन लाख 21 हजार 159 मतदाता हैं. 87-बडख़ल विधानसभा सीट पर 01 लाख 79 हजार 01 पुरूष, 01 लाख 53 हजार 100 महिलाएं व 24 ट्रांसजेंडर सहित तीन लाख 32 हजार 125 मतदाता हैं. जिला के 88-बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 51 हजार 863 पुरुष, एक लाख 22 हजार 875 महिलाएं एवं 05 ट्रांसजेंडर समेत दो लाख 74 हजार 743 मतदाता हैं.
इसी तरह 89-फरीदाबाद विधान सभा में 1 लाख 42 हजार 221 पुरूष, 01 लाख 23 हजार 640 महिलाएं एवं 08 ट्रांसजेंडर समेत दो लाख 65 हजार 869 मतदाता हैं। वही 90-तिगांव विधानसभा में 02 लाख 05 हजार 321 पुरुष, एक लाख 69 हजार 108 महिलाएं एवं 25 ट्रांसजेंडर समेत 03 लाख 74 हजार 454 मतदाता हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने नवोदित मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया था. जिन युवाओं ने इस साल एक जुलाई को 18 साल की आयु पार कर ली थी. उन सभी को वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया गया और इसके लिए व्यापक स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान अगस्त माह में चलाया गया था. वहीं विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले दो सितंबर तक युवाओं को वोट बनवाने तथा मतदाता पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाने का मौका दिया गया. डीसी ने जिला के सभी मतदाताओं से आह्वान किया है कि आगामी 5 अक्टूबर को चुनाव के इस पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए प्रदेश का गर्व बढ़ाने में आगे आएं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: जानिए हरियाणा की सियासत में क्या है ’36 बिरदारी’ का महत्व