Haryana Assembly Elections 2024: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के समय में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. किसानों और दलितों पर अन्याय किए गए. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने तो हरियाणा का विकास रोक दिया था.
मुख्यमंत्री सैनी ने बरवाला में BJP प्रत्याशी रणवीर गंगवा के समर्थन में की जनसभा
नायब सिंह सैनी मंगलवार को बरवाला में भाजपा उम्मीदवार रणबीर गंगवा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कांग्रेस व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर प्रहार करते हुए कहा कि हुड्डा सरकार ने किसानों, मजदूरों और दलितों का अपमान किया है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डूबकर हरियाणा का भविष्य बर्बाद कर दिया था. आज कांग्रेस पार्टी का कोई नेता हरियाणा के लोगों के सामने जवाब देने के काबिल नहीं है. हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 8 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो जनता कांग्रेस को आईसीयू में भेज देगी. कांग्रेस ने झूठ, भ्रष्टाचार और कुशासन के अलावा हरियाणा को कुछ नहीं दिया. जनता अब कांग्रेस के छल-कपट को समझ चुकी है और इस बार भाजपा की सरकार बहुमत से लौटेगी. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बरवाला में कमल खिलेगा और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाला चुनाव हरियाणा के लोकतंत्र का महापर्व है. यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि हरियाणा की दिशा तय करने का चुनाव है. आप सबका एक-एक वोट भाजपा के कमल के फूल के लिए होना चाहिए. उन्होंने जनता को यह भरोसा दिलाया कि भाजपा ही हरियाणा का विकास और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है. जनसभा में भाजपा प्रत्याशी रणवीर गंगवा, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला के प्रवासी प्रभारी राजेंद्र राठौर और जिला महामंत्री आशीष जोशी उपस्थित रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: मनोहर लाल ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- दलित को पीटना और बेईज्जत करना कांग्रेस की असलियत