Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा कांग्रेस में चल रही अंदरुनी कलह के आखिरकार सैलजा ने खुलकर सबके सामने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. सैलजा का कहना है कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वापसी सता में लाना है. इसके लिए सैलजा ने 26 सितंबर को नरवाना सीट से चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है. इतनी ही नहीं सैलजा के साथ राहुल गांधी भी 26 सितंबर को कई सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनाव प्रचार से दूरी बनाने वाले राहुल गांधी भी असंध सीट पर रैली की शुरुआत करेंगे.
दरअसल अमेरिकी यात्रा से आने के बाद बीजेपी द्वारा लगाए गए दलित विरोधी समेत कई मुद्दों और हरियाणा कांग्रेस में चल रही आपसी मतभेद के चलते राहुल गांधी चुनाव प्रचार से थोड़ा दूरी बनाए हुए थे, लेकिन रविवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संग कुमारी सैलजा से हुई मुलाकात के बाद हरियाणा कांग्रेस में चीजें सही होते हुए थोड़ी नजर आ रही है.
राहुल गांधी असंध क्षेत्र में रैली के बाद बरवाला में अपनी दूसरी रैली को आयोजित करेंगे. बरवाला सीट को हु्ड्डा परिवार के लिए खास माना जाता है.
कांग्रेस से नाराजगी को लेकर सैलजा ने बताई असली वजह
दरअसल, सैलजा ने खुद इस बार उकलाना सीट से चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई थी. चुनाव के लिए टिकट न मिलने की वजह से ही सैलजा कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रही थी. लेकिन अब सैलजा और पार्टी के बीच सब ठीक होते हुए नजर आ रहा है.
झूठी अफवाहों पर लगाई रोक
पिछले कुछ दिनों पहले कुमारी सैलजा को लेकर कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद पार्टी सैलजा के डिफेंस में खड़ी हुई नजर आई. साथ ही बीजेपी ने इस मामले के बाद कांग्रेस पर आक्रामक होते हुए भी नजर आई. केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज समेत कई नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी रही है और महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. उसके बाद मनोहर खट्टर ने कुमारी सैलजा को भाजपा ज्वाइन करने ऑफर भी दिया था, लेकिन सोमवार को सैलजा ने एक टीवी में आयोजित कार्यक्रम के चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
रणदीप सुरजेवाला ने पोस्ट किया शेयर
कांग्रेस नेता रणदी सुरजेवाला ने बीते दिन सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्हें बताया कि कुमारी सैलजा 26 सितंबर को नरवाना क्षेत्र से उम्मीदवार सतबीर दबलैन के लिए 22 जनसभाओं को संबोधित करेंगी. इस रैली में सैलजा के साथ राहुल गांधी में उपस्थित होंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस से नाराज चल रही सैलजा का सुरजेवाला ने किया खुलकर समर्थन, जानें पूरा मामला?