Karnal Assembly Constituency: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनावी मैदान में कौन किसको मात देते हुए आगे निकलता है इसका फैसला यहां की जनता द्वारा 5 अक्तूबर को किया जाएगा. हरियाणा में सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव डाले जाएंगे. हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. प्रदेश के बने लगातार दोनों मुख्यमंत्री भी इसी सीट से आते हैं. यह सीट करनाल लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. यह सीट हरियाणा की राजनीति में हमेशा से हॉट सीट मानी जाती है. फिलहाल इस सीट से सीएम नायब सिंह विधायक है. मार्च में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद यह इस सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद नायब सिंह सैनी ने इस सीट से उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल कर यह सीट अपने नाम की.
इस बार होने वाले विधानसभा में उम्मीद लगाई जा रही थी कि सीएम सैनी इसी सीट से चुनावा लड़ेगे, लेकिन बीजपी ने उन्हें लाडवा सीट से टिकट दें मैदान में उतारा है. भाजपा ने इस बार करनाल सीट से सीएम सैनी की जगह जगमोहन आनंद को चुनावी रणभूमि में उतारा है. इनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार सुमिता वर्क और जजपा-असपा के कैंडिडेट जितेन्द्र रायल से होगा.
जानिए करनाल विधानसभा का क्या है राजनीतिक इतिहास
करनाल विधानसभा सीट हरियाणा की 90 सीटों में से 21वीं सीट है. यह निर्वाचन क्षेत्र सामान्य है. पहली बार इस सीट पर चुनाव साल 1972 में हुए थे जिसमें राम लाल (बीजेएस) ने जीत हासिल की थी और सीट के पहले विधायक बने थे. इस सीट को सीएम सिटी के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि पिछले दो बार हुए विधानसभा चुनाव में मनोहर लाल खट्टर जीत थे और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे. इस साल मार्च में खट्टर के सीएम और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम नायब सैनी ने इसी सीट से उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी.
साल 2019 में किस पार्टी ने मारी बाजी
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में करनाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जीत हासिल की थी. खट्टर को लगभग 79909 वोट प्राप्त हुए थे. खट्टर ने कांग्रेस नेता तरलोचन सिंह को लगभग 40 हजार वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस प्रत्याशी तरलोचन सिंह 34718 वोट हासिल हुए थे. वहीं तीसरे स्थान पर जजपा उम्मीदवार तेज बहादुर 3192 वोटों के साथ तीसरे स्थान हासिल किया था.
साल 2014 में कैसा रहा इस सीट का रिजल्ट
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने इस सीट से जीत हासिल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था. मनोहर लाल खट्टर ने IND के उम्मीदवार जय प्रकाश गुप्ता को करीब 60 हजार वोटों के अंतर से शिकस्त किया था. तीसरे स्थान पर इनेलो नेता मनोज वाधवा ने 17 हजार 685 वोट प्राप्त किए थे.
करनाल विधानसभा सीट पर ये नेता रहे विधायक
- 2024: नायब सिंह सैनी (BJP)2019: मनोहर लाल खट्टर (BJP)
- 2014: मनोहर लाल खट्टर(BJP)
- 2009: सुमिता सिंह (Congress)
- 2005: सुमिता सिंह (Congress)
- 2000: जय प्रकाश (IND)
- 1996: शशिपाल मेहता (BJP)
- 1991: जय प्रकाश (INC)
- 1987: लक्ष्मण दास (BJP)
- 1982: शांति देवी (INC)
- 1977: राम लाल (JNP)
- 1972: राम लाल (BJS)
ये भी पढ़ें: Haryana: गढ़ी सांपला-किलोई सीट पर भाजपा करेगी ‘खेला’ या हुड्डा का रहेगा ‘दबदबा’, जानिए इसका इतिहास और जातीय समीकरण