Tirupati Laddu Row: तिरुपति के मंदिर में लड्डुओं में कथित रूप से पशुओं की चर्बी मिलाने के मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramaniya Swamy) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस मामले की जांच की मांग की है.
याचिका में भगवान श्री वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति तिरुमाला में लड्डुओं में घटिया सामग्री और पशु की चर्बी के कथित आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक कमेटी गठित करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि मंदिर में प्रसाद की गुणवत्ता की आंतरिक रूप से जांच की जानी चाहिए. याचिका में मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं जैसे घी के नमूने के स्रोत की जांच का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है. याचिका में मांग की गई है कि इस मामले में आंध्र प्रदेश सरकार से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की जाए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: तिरूपती मंदिर प्रसाद विवाद पर डिप्टी CM पवन कलयान ने देश में ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ बनाने की मांग