Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में चुनावी बयान बाजी अपने चरम पर है. वोट हासिल करने के लिए नेता एक दूसरे का समर्थन और आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. इसी माहौल में राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद कुमारी शैलजा का खुलकर पक्ष लिया. रविवार देर रात खुरानियां पैलेस में आयोजित समस्त रविदासिया प्रोग्राम में बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं, जब तक रणदीप सुरजेवाला ज़िंदा है, मेरी बहन सैलजा और हम दोनों मिलकर लड़ते रहेंगे. जब तक हम जिन्दा हैं. हमें किसी से भी लड़ना पड़े हम लड़ेंगे.
सुरजेवाला ने कहा कि आपकी तरफ कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता, न हमारे आरक्षण की तरफ. जिस दिन आपके भाई के हाथ में कलम आ गई, तो ये कर के दिखाऊंगा. कैथल के खुरानिया पैलेस में समस्त रविदासिया समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला को अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया है. बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर हम संविधान की रक्षा करेंगे. देश का संविधान हमारा स्वाभिमान है. समानता, सम्मान और अधिकारों का रक्षक है. दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती. बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए 12 बार जेल जा चुका हूं. ये मेरा वचन है कि जब तक मैं जिंदा हूं, बाबा साहेब के संविधान को खतरा नहीं होने दूंगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: टोहना में जमकर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा – ‘कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी रही है’