Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज होती हुई नजर आ रही है. इसी बीच देश के केंद्रीय और गृहमंत्री अमित शाह ने फतेहाबाद के टोहना में आज (23 सितंबर) जनता को संबोधित किया है. जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने हरियाणा को विकसित करने का संकल्प लिया है. पहले के समय में बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिलना मुश्किल था, लेकिन हमारी सरकार के आते ही हरियाणा का विकास हुआ है. पहले की सरकार में परिवारवाद हावी रहता था. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना
बीते 10 वर्षों में हरियाणा भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी से मुक्त होकर, विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। टोहाना की जनसभा में अपने बहनों-भाइयों से संवाद कर रहा हूँ। https://t.co/O7l2bGUiAg
— Amit Shah (@AmitShah) September 23, 2024
अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 को फिर से लागू करना चाहता है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. कांग्रेस की सभा में भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं
कांग्रेस हमेशा से दलित विरोधी रही है
#WATCH हरियाणा: टोहाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का अपमान किया है, चाहे वह डॉ. अशोक तंवर हों या कुमारी शैलजा हो। डॉ. बीआर अंबेडकर को कांग्रेस के सत्ता में रहने तक भारत रत्न नहीं दिया गया। भाजपा ने बीआर अंबेडकर के… pic.twitter.com/pK2p85GedW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2024
जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा दलित का अपमान करती है, फिर चाहे वह डॉ. अशोक तंवर हो या कुमारी सैलजा. कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए उन्होंने कभी भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया. भाजपा के सत्ता में आने के बाद बी.आर अंबेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ की स्थापना की गई और संविधान दिवस मनाने की घोषणा की गई.
अग्निवीर योजना पर विपक्ष कर रही जनता को गुमराह
आगे अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस जनता के बीच झूठी अफवाहें फैला रही है लेकिन ये मेरा वादा है कि हरियाणा का कोई भी अग्निवीर खाली नहीं बैठेगा. आगे गृह मंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस को एसएपी (MSP) की फुल फॉर्म तक नहीं पता है लेकिन दिन-रात एमएसपी-एमएसपी रटते रहते हैं. हरियाणा में 24 फसलों की खरीदी एमएसपी पर होती है.
ये भी पढ़ें: Haryana: CM सैनी कांग्रेस पर हुए हमलावर, विनेश फोगाट को लेकर दिया बड़ा बयान