Rohtak GangWar: हरियाणा के रोहतक जिले में एक बार फिर गैंगवार हुई है. मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राहुल बाबा और गैंगस्टर पलोटरा के बीच अंधाधुध फायरिंग हुई है. यह मामला बीचे दिन गुरुवार (19 सितंबर) को रात के समय सोनीपत रोड पर बने शराब ठेके पर बैठे 5 युवक पर गौलीबारी की. जिसमें 3 युवक की मौत हो गई. वही 2 लोग घायल है. जान गंवाने वालों में गैंगस्टर सुमित पलोटरा के छोटे भाई की भी मौत हो गई है.
हरियाणा | सोनीपत रोड पर बलियाना मोड़ पर एक शराब की दुकान पर हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है:एसपी,रोहतक
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024
3 बाइक पर बैठे बदमाशों ने की फायरिंग
सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ पर बने शराब के ठेके पर 5 युवक बैठे थे. उस दौरान 3 बाइक पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी. और उसके बाद मौके पर उस स्थान से फरार हो गए. शराब ठेके पर हुई गोलीबारी में 3 युवक की जान चली गई. जिनकी अमित नांदल, विनय और जयदीप के रुप में हुई है. इसके अलावा 2 युवक मनोज और अनुज घायल है. फायरिंग पर खबर सुनते ही पुलिस तुरंत उस स्थान पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.
पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच के बाद पता चला कि तीन बाइक में कुल 8 युवक सवार थे. बाइक को शराब के ठेके पर रोक उन्होंने अचानक से फायरिंग करना शुरु कर दिया है. आगे पता चला कि इस गैंगवार का लिंक साल 2019 में कोर्ट के बाहर हुई फायरिंग से जुड़ा हुआ है. उस दौरान हुई फायरिंग के मामले में बोहर गांव के प्लोटरा को गिरफ्तार किया कर दिया गया था. फिलहाल वह अभी भी जेल में बंद है.
राहुल बाबा ने इस फायरिंग की ली जिम्मेदारी
रोहतक के सोनीपत रोड पर हुई इस फायरिंग के बाद सोशल मीडिया में राहुल उर्फ बाबा के नाम से एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें पूरे वारदात की जिम्मेदारी ली गई है. बता दें, राहुल बाबा अभी जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें किसी बर्थडे पार्टी में भी देखा गया था.
ये भी पढ़ें: Haryana: चुनाव के बीच करनाल पहुंचे राहुल गांधी, अमेरिका में घायल युवक के परिवार से की मुलाकात