Haryana Assembly Elections 2024: इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में इस बार हंग असैम्बली बनेगी और इनेलो किंगमेकर नहीं, किंग बनकर प्रदेश में सरकार बनाएगी. प्रदेश की जनता ने 20 साल का बनवास काटा है और अब इस बनवास के खत्म होने का समय आ गया है. प्रदेश की जनता इनेलो-बसपा गठबंधन के पक्ष में मतदान कर सरकार बनाने का काम करेगी. अभय चौटाला गुरुवार को फतेहाबाद विधानसभा के गांव जांडवाला बागड़ में आयोजित ग्रामीण जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अभय चौटाला ने आज दर्जनभरर गांवों का दौरा कर इनेलो-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी सुनैना चौटाला के लिए वोटों की अपील की. गांवों में पहुंचे अभय सिंह चौटाला का सैंकड़ों ट्रैक्टरों के काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने इनेलो और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले 10 साल कांग्रेस और फिर 10 साल बीजेपी ने हरियाणा में राज किया. कांग्रेस राज में सरकार केवल रोहतक तक सीमित थी और हुड्डा ने पुराने हिसार जिले की जमकर अनदेखी की. उसके बाद बीजेपी राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा, कानून व्यवस्था खत्म होकर रह गई. पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिला जिस कारण प्रदेश में नशा और अपराध बढ़े. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में 20 से ज्यादा घोटाले हुए जिसका इनेलो सरकार बनने पर पूरा हिसाब-किताब किया जाएगा. अभय चौटाला ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने की बात करती है वहीं दूसरी ओर उसके पास उम्मीदवार तक नहीं है.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि भट्टू क्षेत्र के लोगों ने हमेशा इनेलो का साथ दिया है और इस बार भी इस क्षेत्र के लोग इनेलो के साथ मजबूती से खड़ हैं. उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह एमएलए बनकर नहीं, एक कार्यकर्ता के रूप में उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार