Garhi Sampla Kiloi Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्तूबर को एक फेज में सभी 90 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. वैसे तो प्रदेश की सभी सीटें खास हैं, लेकिन गढ़ी सांपला-किलोई को हॉट सीटों में से एक माना जाता है. यह सीट रोहतक लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 9 विधानसभाओं में से एक है. इस सीट से फिलहाल कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा विधायक है. इस सीट को भूपेन्द्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है. भूपेन्द्र हुड्डा इस सीट से कुल 5 बार विधायक बन चुके हैं. आइए जानिए क्या है गढ़ी सांपला-किलोई सीट का इतिहास?
गढ़ी सांपला-किलोई सीट का नाम साल 2009 में बदला गया. पहले इस सीट का नाम केवल किलोई था, लेकिन परिसीमन के बाद हसनगढ़ विधानसभा सीट को किलोई सीट में मिला दिया गया था. गढ़ी सांपला का काफी इतिहास रहा है. यह वहीं गांव है जहां किसान नेता सर छोटूराम का जन्म हुआ था. इस सीट पर सबसे पहले चुनाव 2009 में हुआ था, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने इनेलो के नेता सतीश नांदल को हराया था और इस सीट के पहले विधायक बने थे. हुड्डा ने सतीश नांदल को 72100 वोटों से हराया था.
साल 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सतीश नांदल बीजेपी में शामिल हो गए थे.
भूपेन्द्र हुड्डा से पहले उनके परिवार का इस पर दबदबा रहा था. साल 2005 में किलोई सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार श्री कृष्ण हुड्डा ने जीत हासिल की थी और विधायक बने थे. लेकिन उनके सीट खाली करने के बाद यहां पर फिर से उपचुनाव हुए और भूपेन्द्र हुड्डा ने जीत कर यह सीट अपने नाम की.
साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार सतीश नांदल को हराकर जीत हासिल की थी. हुड्डा को 97, 755 वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे स्थान पर बीजेपी उम्मीदवार सतीश नांदल को 39,443 वोट हासिल हुए थे. हुड्डा ने सतीश को लगभग 58,312 वोट के अंतर से हराया था. तीसरे स्थान पर जेजेपी नेता संदीप हुड्डा को 5437 वोट हासिल हुए थे.
साल 2014 में हुड्डा ने बीजेपी सतीश नांदल को 47,185 वोटों के अंतर से हराया था.
साल 2024 में भूपेन्द्र हुड्डा और मंजू हुड्डा में से कौन मारेगा बाजी?
इस साल 5 अक्तूबर में होने वाले 15वीं विधानसभा का चुनाव इस सीट पर काफी दिलचस्प होने वाला है. जहां एक तरफ भूपेन्द्र हुड्डा इस बार जीतकर छठी बार विधायक बनने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी मंजू हु्ड्डा इस सीट से जीतकर पार्टी का खाता खोलने वाली है. मंजू हुड्डा को अपने खिलाफ खड़े उम्मीदवार (भूपेन्द्र हुड्डा ) को हराना थोड़ा मुश्किल है. इसके अलावा जेजेपी ने इस सीट से सुशीला देवी, आम आदमी पार्टी ने प्रवीण और इनेलो ने कृष्ण को टिकट दे मैदान में उतारा है.
जानिए क्या है इस सीट का जातीय समीकरण
गढ़ी सांपंला-किलोई सीट हरियामा विधानसभा की सामान्य सीटों में आती है. इस सीट पर कुल 2 लाख 5 हजार 251 वोटर्स है. यहां पर लगभग 17 प्रतिशत वोटर्स एससी हैं.
ये भी पढ़ें: बागी विधायक हरियाणा चुनाव में बिगाड़ सकते हैं बीजेपी-कांग्रेस का गेम