Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में चंद दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी और विपक्ष पार्टी कांग्रेस जबरदस्त तैयारियों में लगे हुई है. 16 सितंबर को नामाकंन लेने का लास्ट तारीख थी. ऐसे में दोनों ही पार्टियां के प्रमुख नेता चाहे फिर वह सीएम सैनी हो या भूपेन्द्र हुड्डा दोनों ने अपने बागी विधायकों को मनाने में पूरी जान लगा दी है. हरियाणा चुनाव में टिकट ने मिलने पर भाजपा से 19 विधायक 15 सीटों और कांग्रेस से 29 बागी विधायक 20 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है कि कांग्रेस नेता भूपेन्द्र हुड्डा अपने 29 विधायकों में से 12 नाराज विधायकों को मनाने में पूरी तरह से सफल हुए. जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया.
जानिए बीजपी से बागी विधायकों में किसका नाम शामिल?
बीडेपी से बागी विधायकों की संख्या 19 हैं. जिसमें वरिष्ठ नेता राम बिलास शर्मा, तोशाम से शशि रंजन परमार, लाडवा से संदीप गर्ग, पूंडरी से दिनेश कोशिक, बेरी से अमित, सफीदों से बच्चन सिंह और जसवीर देशवाल, महम से राधा अहलावत,भिवानी से प्रिया असीजा, इसराना से सत्यवान शेरा, कलायत से विनोद निर्मल और आनंद राणा,रेवाडी से प्रशांत सन्नी, पृथला से नयन पाल रावत और दीपक डागरा का नाम शामिल है.
लेकिन सीएम नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली कुछ नाराज और असंतुष्ट बागी विधायकों को मनाने में सफल हुए हैं. जिनमें नारनौला से बागी उम्मीदवार भारती की सीएम सैनी से मुलाकात होने के बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इसके अलावा पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, पूर्व सीएम खट्टर के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है. पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने भी अटेली से अपना नामांकन वापस ले लिया है.
वहीं कांग्रेस पार्टी के बागी विधायकों की बात करें तो कुल 29 उम्मीदवारों ने 20 सीटों पर निर्दलीय चुनाल लड़ने के लिए अपना नामांकन भरा है. जिसमें भवानीखेड़ा से सतबीर सिंह, उचाना कला से वीरेंद्र घोघड़िया और दिलबाग सांडिल, बड़ौदा से कपूर नरवाल, तिंगाव से ललित नागर, भिवानी सीट से नीलम अग्रवाल और अभिजीत. बरवाला से संजना सातरोड, पानीपत (शहरी) से रोहिता रेवड़ी और पानीपत (ग्रामीण) से विजय जैन और पुंडरी सीट से सतबीर, सज्जन ढुल, रणधीर गोलन और सुनीता बतान, बहादुरगढ़ से राजेश जून, झज्जर से संजीत और जींद से प्रदीप गिंल का नाम शामिल है. पार्टी 29 नाखुश उम्मीदवारों में से 12 उम्मीदवारों को 7 सीट से मनाने में सफल रही.
पिछली बार 2019 में हुए चुनाव के मुताबिक इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या कम है. साल 2019 में कुल निर्दलीय विधायकों की संख्या 1169 थी, जो अब 138 कम होकर केवल 1013 हो गई है. जिसमें 48 बागी विधायक भी शामिल है.
बीजेपी और कांग्रेस ने 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
जेजेपी-एसपी ने 83 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है.
इनेलो -बसपा ने 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
हरियाणा में 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव 90 सीटों पर एक ही चरण में आयोजित किए गए हैं. 8 अक्तूबर को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें: राजनीति के धुरंधर रहे हैं चौधरी देवीलाल, जानिए हरियाणा की सियासत में कहां तक पहुंचा उनका परिवार?