Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) में एक बार फिर सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने अपना चुनावी क्षेत्र में बदलाव किया है. वर्तमान में करनाल से विधायसक नायब संह इस बार लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. नायब सिंह सैनी के करियार का यह पांचवां चुनाव है.
जानें नायब सिह सैनी का राजनीतिक करियर
ओबीसी समाज से आने वाले नायब सिंह सैनी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1996 में बीजेपी (BJP) में शामिल होकर हरियाणा के महासचिव के साथ मिलकर काम किया. लगातार संगठन के साथ रहकर उन्होंने कई सारे अलग-अलग पदों पर काम किया. साल 2002 में उन्होंने अंबाला में युवा विंग के जिला महासचिव की भूमिका निभाई. साल 2005 में उनकी अंबाला में जिला अध्यक्ष के रुप में जिम्मेदारी सौंपी. परा्टी में लगातार इमानदारी से काम कर रहे नायब सैनी को साल 2009 में हरियाणा किसान मोर्चा के महासचिव का पद मिला . उसके बाद साल 2012 में अंबाला के जिलाध्यक्ष समते कई बड़े पदों पर पार्टी के साथ काम किया.
नायब सिंह सैनी ने साल 2009 में पहली बार नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. परंतु उस दौरान उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. सैनी को हराकर कांग्रेस उम्मीदवार राम कृष्ण ने जीत हासिल की थी. हालांकि पार्टी ने नायब सिंह सैनी पर फिर भरोसा जताया और साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में नारायणगढ़ सीट से टिकट दी. लेकिन इस बार उन्हें जीत हासिल की. नायब सिंह को उस चुनाव में लगभग 55 हजार931 वोट हासिल हुए थे. जीत हासिल करने के बाद नायब सिंह का चुनाव का पार्टी में कद बढ़ गया और उन्हें मनोहर लाल खट्टर की सरकार में मंत्री की जिम्मेदारी दी गई.
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सैनी ने कुरुक्षेत्र सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह को लगभग 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.
साल 2023 में नायब सिंह सैनी के जीवन में काफी बड़ा बदलाव आया. पार्टी में उनका कद बढ़ा और वह हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद साल बदला और मानो साल के साथ-साथ उनकी राजनीतिक जिंदगी में भी बड़ा मोड़ आया. 12 मार्च, साल 2024 में उन्हें हरियाणा का 11वां मुख्यमंत्री बनाया गया. मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ करनाल सीट से इस्तीफा दे दिया था.
सीएम सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीने के अंदर उन्हें करनाल विधानसभा सीट से विधायक बनना जरुरी था. इसके लिए पार्टी ने उन्हें मनोहर लाल खट्टर को गढ़ कही जाने वाली सीट करनाल से उपचुनाव लड़वाया. सैनी ने उप-चुनाव ने जीत हासिल कर तीसरी बार विधायक बने.
लाडवा सीट से लड़ेंगे चुनाव
इस बार हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम सैनी चौथी बार विधायक बनने के मैदान में उतरे हैं, साथ ही हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगाने की पूरी जिम्मेदारी भी इस बार नायब सिंह सैनी के कंधों पर आ गई है. नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद महज 6 महीनों के अंदर नायब सिंह सैनी को काफी लोकप्रियता मिली.
वैसे आपको बता दें, सीएम सैनी ने इस बार करनाल सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया था. जनता द्वारा पूछे जाने पर भी उन्होंने सीएम सिटी कही जाने वाली सीट करनाल से चुनाव लड़ने का उम्मीद जताई थी और लाडवा सीट से चुनाव लड़ने की मोहन बड़ौली की बात को गलत बताया था. लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लाडवा सीट से ही मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: राजनीति के धुरंधर रहे हैं चौधरी देवीलाल, जानिए हरियाणा की सियासत में कहां तक पहुंचा उनका परिवार?