आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद उन्हीं की पार्टी में विरोध शुरु हो गया है. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सीएम के तौर पर आतिशी के नाम पर सहमति जताई है. लेकिन पार्टी की राज्यसभा सांसद और पूर्व दिल्ली महिला आयोग स्वाति मालीवाल का रिएक्शन सामने आया है. स्वाती मालीवाल ने आतिशी के सीएम चुने जाने के फैसले को दिल्ली की जनता के लिए काफी दुखद बताया है. स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि आतंकी अफजल गुरु (Afzal Guru) को फांसी ले बचाने के लिए आतिशी के परिवार ने काफी लंबी लड़ाई लड़ी थी.
यहां देखें पोस्ट
दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी।
उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी।
उनके हिसाब से… pic.twitter.com/SbllONqVP0
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 17, 2024
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर कर कहा कि दिल्ली के लिए आज का दिन बहुत दुखद है. आज दिल्ली की सीएम ऐसी महिला को बनाया जा रहा जिसके माता-पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को याचिकाएं लिखीं थी. आतिशी के परिवार के मुताबिक अफजल गुरु निर्दोष थे, उन्होंने राजनीतिक साजिशों के तहत फंसाया जा रहा था. आगे उन्होंने कहा कि आतिशी मार्लेना केवल डमी सीएम ‘Dummy CM’ है, लेकिन फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. भगवान दिल्ली की रक्षा करें!
ये भी पढ़ें: विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर लगी मुहर, बनेंगी दिल्ली की नई सीएम