First 100 Days of PM Modi 3.0: केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर कामकाज का ब्यौरा पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है. इस अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि 10 साल में दुनिया के 15 अलग-अलग राष्ट्रों ने प्रधानमंत्री को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है. इससे न केवल प्रधानमंत्री बल्कि देश का भी गौरव बढ़ा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने मणिपुर में स्थाई शांति लाने के लिए रोड मैप तैयार कर लिया है. आशा है वहां जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होगी.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है। देश में कई संस्थाओं ने उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के नाम से मनाने का निर्णय किया है…10 साल में 15 देशों ने अपना सर्वोच्च पुरस्कार देकर न केवल प्रधानमंत्री मोदी का लेकिन भारत का भी गौरव… pic.twitter.com/dRnFIme5sj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
मोदी जी ने बीते 10 सालों में देश को नई ऊँचाई पर पहुँचाने के साथ-साथ सुशासन और गरीब कल्याण के नये आयाम रचे हैं। मोदी 3.0 के 100 दिन ‘विकसित भारत’ के निर्माण में एक मजबूत नींव रखने वाले रहे हैं।
चाहे पहले 100 दिनों में ही लगभग ₹15 लाख करोड़ की परियोजनाएँ शुरू करना हो, आवास योजना…
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2024
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने आज मोदी सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर पत्रकार वार्ता की. इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों पर गृहमंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले तीन महीने के कार्यकाल के दौरान मणिपुर में लगभग शांति रही है. हाल के दिनों में कुछ घटनाएं हुई है. इन घटनाओं के मूल में भारत-म्यांमार सीमा है. केंद्र सरकार ने इसकी फेंसिंग का काम शुरू कर दिया है और 100 दिन में और 30 किलोमीटर तक की फेंसिंग हो चुकी है. पूर्वोत्तर की 1500 किलोमीटर की सीमा पर फेंसिंग का बजट आवंटित किया जा चुका है. इसके अलावा म्यांमार के साथ आवाजाही संबंधी समझौता एकतरफा रद्द कर केवल वीजा के आधार पर आने की अनुमति दी गई है.
गृहमंत्री शाह ने कहा कि भारत के विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार 10 साल समर्पित करने के बाद भाजपा और हमारे सहयोगियों को इन आम चुनाव में तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश मिला. 60 साल के बाद पहली बार देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया है. नीतियों की दिशा, नीतियों की गति और नीतियों का क्रियान्वयन सटीकता से 10 साल तक बरकरार रखकर 11वें साल में प्रवेश करना बहुत कठिन होता है.
उन्होंने बताया कि कृषि के क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त में 9.5 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए गए. अभी तक कुल 12 करोड़ 33 लाख किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं. 49 हजार करोड़ की लागत से 25 हजार गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने की योजना शुरू की गई है. ये योजना 100 की आबादी वाले गांवों को भी जोड़ेगी. 50,600 करोड़ की लागत से भारत की बड़ी सड़कों को बढ़ाने का निर्णय भी मोदी सरकार ने किया है.
सराकार के काम गिनाते हुए गृहमंत्री ने कहा कि मणिपुर में जारी हिंसा नस्लीय है और सरकार इसे रोकने के लिए दोनों समुदायों कुकी और मैतई के साथ बातचीत कर रही है. इसके अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों का राज्य में रणनीतिक क्षेत्र में तैनाती का कार्य भी पूरा हो चुका है. राज्य में लोगों को आवश्यक वस्तुओं को कमी से असुविधा न हो इसलिए सुरक्षा बलों से जुड़ी दुकानों और अन्य दुकानों पर भी जरूरत के समान को पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार