17 September History: आज भारत के अब तक के सबसे शक्तिशाली और दूरदर्शी माने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को वडनगर, गुजरात में हुआ था. बचपन से ही पीएम मोदी ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया, जिसने उनके विचारों को बहुत प्रभावित किया. इसी कारण सत्ता में आने के बाद वह निरंतर गरीबों का भला करने करने के लिए योजना बनाते रहे हैं. 26 मई, 2014 से अब तक लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं व वाराणसी से लोकसभा के सांसद हैं. वो भारत के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं.