Atishi Marlena Delhi New CM: दिल्ली के नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना होंगी. आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम को मंजूर मिल गई है. आज दिल्ली संयोजक केजरीवाल के घर पर हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी और कैलाश गहलोत के नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन आखिरी में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई. आतिशी को केजरीवाल का बेहद सहयोगी और भरोसेमंद पात्र माना जाता है.
आज शाम साढे़ 4 बजे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को अपना इस्तीफा सौपेंगे और नए सीएम के नाम की घोषणा करेंगे.
जानें आतिशी मार्लेना का राजनीतिक इतिहास
आतिशी ने साल 2012 में भ्रष्टाचार विरोध आंदोलन के दौराम पहली बार राजनीति में एंट्री की थी. और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं. साल 2019 में आतिशी ने पहली बार ईस्ट दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी उम्मीदवार गोतम गंभीर से इन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद आतिशी ने साल 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कालका सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री के पद को संभालने वाली आतिशी तीसरी महिला बनने जा रही है.
आतिशी का जन्म 8 जून, 1981 को दिल्ली में हुआ था. आतिशी मूल रुप से पंजाबी राजपूत समुदाय से आती है. आतिशी ने अपनी पढ़ाई स्प्रिंगडैल स्कूल से पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने डीयू के कॉलेज सेंट स्टीफंस से अपना ग्रेजुऐशन पूरा किया. रोड्स स्कॉलरशिप हासिल कर उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से अपना पोस्ट ग्रेजुऐशन कम्पलीट किया.