राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत जयपुर प्रांत के प्रवास के क्रम में अलवर हैं. उन्होंने सोमवार को संगठनात्मक बैठकें लीं और संघ कार्यकर्ताओं से चर्चा की. वे शाम को गुरु गोविंदसिंह सायं भाग विद्यार्थी शाखा स्थल पहुंचे और पौधरोपण किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत के संघचालक महेन्द्रसिंह मग्गो ने बताया कि सोमवार को सरसंघचालक डॉ भागवत ने दो सत्रों में जयपुर प्रांत के प्रचारकों की बैठक ली.
इस दौरान उन्होंने संघ कार्य के बारे में फीडबैक लिया तथा संघ के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए कार्य विस्तार एवं दृढ़ीकरण पर मार्गदर्शन किया. जयपुर प्रांत में कुल 1673 मंडल है. एक मंडल में लगभग 5-6 गांव होते हैं. ऐसे सभी मंडल कार्ययुक्त करने का संकल्प लिया. सायं 5.30 बजे राजेंद्र नगर में गुरू गोविन्दसिंह विद्यार्थी शाखा में सम्मिलित हुए तथा शाखा टोली की बैठक में रहे. इस दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया.
सरसंघचालक डॉ भागवत समाज के संत महात्माओं से पूरे देश भर में मिलते रहते हैं. इसी क्रम में 17 सितंबर, मंगलवार को प्रातः 10 बजे सरसंघचालक कोटपूतली बहरोड़ जिले में पावटा के पास बावड़ी स्थित बालनाथ आश्रम में चल रहे श्री महामृत्युंजय महायज्ञ में सम्मिलित होंगे. महंत बस्तीनाथ के साथ सामान्य शिष्टाचार बातचीत करेंगे. पर्यावरण के संदेश के निमित्त वहां वृक्षारोपण भी करेंगे. वापस अलवर आएंगे तथा संघ के प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में रहेंगे, तत्पश्चात अलवर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: इस दिन आसमान में होगी दो खगोलीय घटनाएं, इस अलग अंदाज में नजर आएगा चंद्रमा