Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं ने प्रचार करना शुरु कर दिया है. प्रचार के दौरान जहां एक तरफ जनता नेता का सम्मान कर रही हैं तो कुछ जगह नेताओं का विरोध हुआ है. इसी विरोध का सामना हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को करना पड़ा.
चुनाव प्रचार के लिए जींद के गांव छात्तर में लोगों ने जमकर विरोध किया. जेजेपी नेता दुष्यंत जैसी दी प्रचार करने गांव में गए तो वहां की जनता ने काले झंडे दिखा उनका विरोध किया. साथ ही मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. दरअसल, दुष्यंत के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का कारण युवाओं ने बताया कि पिछले बार साल 2019 में हए चुनाव में उचाना की जनता ने उन्हें वोट दे जीत दिलवाई. लेकिन बाद में वह बीजेपी के साथ मिल गए. इसी बात पर लोगों ने दुष्यंत से काफी सलवाल भी किए , लेकिन वह बिना सवालों के जवाब दिए वहां से चले गए.
जनता के इस तरह के बर्ताव से लोगों के मन सवाल उठ रहा है कि क्या दुष्यंत चौटाला इस बार एक बार फिर उचाना सीट से जीतकर विधायक बन पाएंगे?
इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला का मुकाबला हिसार के पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह कांग्रेस उम्मीदवार से होगा. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने काफी बड़े अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमेलता ( बीरेंद्र सिंह की पत्नी) को करीब 47 हजार से अधिक वोटों से हरा कर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस प्रत्याशी की फिसली जुबान, INLD के लिए कर दी अपील