Haryana Assembly Elections 2024: फतेहाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार (Congress Candidate) बलवान सिंह दौलतपुरिया (Balwan Singh Daulatpuria) भले ही अब कांग्रेस टिकट पर मैदान में हों लेकिन अभी भी वह अपनी पुरानी पार्टी इनेलो को नहीं भूले हैं. एक चुनाव सभा में वोट मांगने के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और पंजा की बजाय चश्मा का बटन दबाने की अपील कर बैठे. बाद में उन्होंने समर्थकों के टोकने पर अपनी गलती सुधारी.
फतेहाबाद विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार बलवान सिंह दौलतपुरिया इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) छोड़ कर आए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दौलतपुरिया कई बार चश्मे के सामने वाला बटन दबाने की बात कही. मंच पर बैठे बलवान सिंह के समर्थकों ने उनका कुर्ता खींचकर उन्हें गलती की याद दिलाई. बलवान सिंह दौलतपुरिया को फिर भी समझ नहीं आया. उनके समर्थकों ने उनसे कहा कि आप इनेलो के लिए वोट मांग रहे हैं और आप कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रत्याशी बलवान दौलतपुरिया लंबे समय से इनेलो में हैं. बलवान सिंह दौलतपुरिया 2014 से 2019 तक इनेलो से विधायक रहे. वर्ष 2019 के चुनाव से पहले उन्होंने इनेलो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
इस बार कांग्रेस ने उन्हें फतेहाबाद से टिकट दिया है. फतेहाबाद में पिछले सात साल से मौजूदा भाजपा विधायक दुड़ाराम और बलवान सिंह दौलतपुरिया के बीच कांटे की टक्कर रही है. वर्ष 2014 में इनेलो से टिकट पाकर बलवान सिंह दौलतपुरिया ने तत्कालीन हजकां प्रत्याशी दुड़ाराम को 3500 से अधिक वोटों से हराया था. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भी बलवान सिंह भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार थे. मगर ऐन वक्त पर दुड़ाराम भाजपा से टिकट पाने में बाजी मार गए. इस कारण दौलतपुरिया का टिकट कट गई. भाजपा से दुड़ाराम विधायक बन गए, ऐसे में भाजपा में बलवान सिंह दौलतपुरिया को ज्यादा तवज्जो नहीं मिल पाई. इस कारण किसान आंदोलन का मौका भुनाते हुए उन्होंने भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया और अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana Elections 2024: ‘इस बार मैं भी सीएम पद के लिए दांव ठोकूंगा’, BJP नेता अनिल विज का बड़ा बयान