PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर है. पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल एक्सटेंशन के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ सेक्शन 1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया. यह मेट्रो रेल एक्सटेंशन अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा का दूसरा चरण है.
#WATCH | Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi along with Gujarat Governor Acharya Devvrat and Chief Minister Bhupendra Patel takes a metro ride from Section 1 Metro Station to GIFT City Metro station after inaugurating the Ahmedabad Metro Rail Project. pic.twitter.com/7yQLJdK9eW
— ANI (@ANI) September 16, 2024
मेट्रो रेल नेटवर्क का दूसरा चरण गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) की ओर से केंद्र और गुजरात सरकार के सहयोग से विकसित किया गया है.
पीएम ने कहा कि आज 140 करोड़ भारतवासियों, युवाओं और महिलाओं को भरोसा है कि उनकी आकांक्षाओं को पिछले 10 साल मेंजो पंख लगे हैं. वेइस तीसरेकार्यकाल मेंएक नई उड़ान भरेंगे. देश के गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित को भरोसा है कि हमारा तीसरा टर्म उनके गरिमापूर्ण जीवन जीनेकी गारंटी बनेगा. हम तेजी से टॉप तीन इकॉनोमी में पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं. यह एक बड़ी दूरदर्शिता, एक बड़े मिशन का हिस्सा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: ‘आज की कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप बन गई’, कुरुक्षेत्र में गरजे पीएम मोदी