14 September History: 14 सितंबर को प्रति वर्ष भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है. आज के दिन को हिंदी भाषा के सम्मान और प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित किया जाता है. इसे मनाने की शुरूआत वर्ष 1949 में हुई थी. 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी को भारत की आधिकारिक राजभाषा के रूप में स्वीकार किया. इस दिन को हिंदी के विकास और इसके प्रसार के लिए समर्पित किया गया और इसे हिंदी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया.