Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर (J&K) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल हैं. शहीद जवानों की पहचान सिपाही अरविंद सिंह और विपिन कुमार के रूप में हुई है.
Kishtwar Encounter | White Knight Corps tweets, "White Knight Corps and all ranks salute the supreme sacrifice of the Bravehearts; offer deepest condolences to the families." pic.twitter.com/wlv9wLHTDA
— ANI (@ANI) September 13, 2024
व्हाइट नाइट कोर ने शुक्रवार रात एक्स पर एक पोस्ट कर शहीद जवानों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित चत्तरु क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है जबकि इसमें चार सैनिक भी घायल हुए. घायल हुए जवानों में से दो ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि आतंकियों के मारे जाने की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
क्षेत्र में अभियान जारी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: J&K: बारामुला में आतंकियों और सुरक्षा के बीच एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी