J&K Encounter: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) डोडा जिले में आज प्रधानमंत्री मोदी चुनावी रैलियों का शंखनाद करेंगे. इसी बीच शनिवार (14 सितंबर) उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी के चक टप्पर इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया गया है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है. मुठभेड़ फिलहाल जारी है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: बारामूला के चक टापर क्रेरी पट्टन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है) pic.twitter.com/iKjTav5bvi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
प्रधानमंत्री मोदी डोडा जिले में आज प्रधानमंत्री मोदी चुनावी रैलियों का शंखनाद करेंगे. इसी बीच आज उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी के चक टप्पर इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में तीन आतंकी को मार गिराया गया है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है. मुठभेड़ फिलहाल जारी है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने टप्पर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो छुपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
बता दें कि चिनाब घाटी के तीन जिलों की आठ विधानसभा सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान होना है.
रैली को देखते हुए पूरी चिनाब घाटी क्षेत्र में पहले से ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली चुनावी रैली होगी. डोडा स्टेडियम में होने वाली इस रैली को देखते हुए पूरा स्टेडियम परिसर सील कर दिया गया है. आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. रैली स्थल की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.
मोदी डोडा से पूरे चिनाब वैली के आठ विधानसभा सीटों डोडा, डोडा पश्चिम, भद्रवाह, किश्तवाड़, इंद्रवल, पाडर-नागसेनी, रामबन व बनिहाल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.
इस तारीख को होगी वोटिंग
पार्टी जम्मू संभाग की सभी 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा के 25 विधायक थे. प्रधानमंत्री मोदी के 19 सितंबर को घाटी का दौरा करने की उम्मीद है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव के तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को मतदान हो रहा है. मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: कोलकाता कांड में अपडेट, CBI ने संजय रॉय का नार्को टेस्ट कराने का किया फैसला