Haryana Assembly Elections 2024: फतेहाबाद विधानसभा से भरे गए 35 नामांकन पत्रों में से 8 नामांकन पत्र रिजेक्ट कर दिए गए हैं. रिजेक्ट किए गए नामांकन पत्रों में सबसे बड़ा नाम आजाद उम्मीदवार गोबिंद कांडा का है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के रवि बिसला, जननायक जनता पार्टी के राजेश कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से परमेश्वरी देवी, इंडियन नेशनल लोकदल से रविन्द्र सिंह चौटाला के दो नामांकन, भारतीय जनता पार्टी से मालागिरी देवी तथा आजाद उम्मीदवार रेखा रानी शाक्य का नाम शामिल है.
जानें गोबिंद कांडा के नामांकन कैंसिल होने के वजह
दरअसल, नामांकन के लिए गोबिंद हांडा खुद फिजिकल तौर पर उपस्थित नहीं हुए थे, इनकी लीगल टीम ने उनका नॉंमिनेशन फील किया था. इस दौरान मौजूद एसडीएम ने उन्हें उसी दिन रात 12 बजे तक ऑफिस आकर निर्वाचन अधिकारी के सामने शपथ लेने के लिए कहा था, परंतु गोबिंद कांडा दिए गए समयानुसार मौजूद नहीं हो पाए, जिस दौरान उनका नामांकन कैंसिल हुआ.
इन लोगों का नॉमिनेशन भी हुआ कैंसिल
टोहाना विधानसभा में भरे गए 17 नामांकनों में भी 4 रिजेक्ट किए गए हैं. आम आदमी पार्टी की मनप्रीत कौर, इंडियन नेशनल कांग्रेस की मनदीप कौर, इंडियन नेशनल लोकदल की ज्योतिका सिंह, भारतीय जनता पार्टी की सुनीता देवेन्द्र बबली के भी नामांकन रिजेक्ट हुए हैं. रतिया विधानसभा में कोई नामांकन रद्द नहीं हुआ. जिले में विधानसभा चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर टोहाना व फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अभिषेक देव IAS व उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्रों की छंटनी कार्य का जायजा लिया. उन्होंने नामांकन पत्रों की जांच और उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव से कुल नामांकन पत्रों की जानकारी भी ली.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: राज्यपाल ने 52 दिन पहले भंग की हरियाणा विधानसभा, जानिए समय से पहले क्यों की ये मांग?