Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में अगले महीने 5 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो चुकी है. जहां एक ओर बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी एक बार प्रदेश में वापसी करने में लगी हुई है. इस बीच भाजपा ने सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने के बाद अब स्टार प्रचारकों के नाम की सूची भी रिलीज कर दी है. हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने पीएम नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह के नाम शामिल है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। pic.twitter.com/B5t1JyPoYY
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 12, 2024
इन राज्यों के मंत्री भी करेंगे धुंआधार प्रचार
बीजेपी द्वारा स्टार प्रचारक की सूची में 5 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम भी शामिल है. पार्टी ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम मोहन यादव और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा चुनाव प्रचार में हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: राज्यपाल ने 52 दिन पहले भंग की हरियाणा विधानसभा, जानिए समय से पहले क्यों की ये मांग?