Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस द्वारा जारी की गई इस सूची में दो उम्मीदवार और आप ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.
यहां देखें ‘आप’ की लिस्ट
आम आदमी पार्टी की सातवीं सूची में आये तीनों प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/LuKIt0DxkA
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 12, 2024
आम आदमी पार्टी ने नूह सीट से राबिया किदवई, जगधारी सीट से आदर्श पाल गुर्जर को टिकट दी है. लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श ने आप छोड़ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. लेकिन आज ही उन्होंने पार्टी में वापसी की और उन्हें टिकट दी गई. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने नारनौंद सीट पर रणबीर सिंह लोहान को टिकट दी है. और राजीव पाली की टिकट काटा है.
इसके अलावा पार्टी ने पुनहाना सीट से अपना उम्मीवाद बदल दिया है. AAP ने नेहा खान की जगह नायब ठेकेदार बिसरू को कैंडिडट बनाया है. अप आप ने हरियाणा के सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
कांग्रेस ने 2 उम्मीदवारों को दिया टिकट
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/DrRLWpDpNF
— Congress (@INCIndia) September 12, 2024
हरियाणा में कांग्रेस ने 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने नारनौंद सीट से जसबीर सिंह और उकलाना सीट से नरेश सेलवाल को टिकट दी है.
हरियाणा में 5 अक्तूबर को एक ही फेज में सभी 90 सीटों पर चुनाव होंगे. 8 अक्तूबर को मतदान की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें: Haryana: INLD ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, BJP बागी नेता आदित्य चौटाला को इसी सीट से मिली टिकट