Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) काफी दिलचस्प होने वाले है. राजनीति पार्टियों ने कई सीटों पर नए चेहरों पर दांव लगाया है. हरियाणा में कुल 90 सीटे है जिनमें से जुलाना सीट पर होने वाला मुकाबला रोचक हो गया है. इस सीट पर बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी (Captain Yogesh Bairagi), कांग्रेस ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और आम आदमी पार्टी ने WWE महिला रेसलर कविता दलाल (Kavita Dalal) पर दांव खेला है. कविता दलाल ने साल 2022 में ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. आप से कविता दलाल को टिकट मिलते ही वह काफी सुर्खियों में आ गई हैं. आइए जानें कौन हैं कविता दलाल जिसे आप ने विनेश फोगाट के सामने चुनावी रणनीति में उतारा है.
कविता दलाल का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना के मालवी गांव में हुआ था. कविता दलाल ने रेस्लिंग की फील्ड में खूब नाम कमाया है. साल 2016 में 12वें एशियन गेम्स के दौरान कविता ने भारोत्तोलन में गोल्ड मेडल जीता था. जिसके बाद उन्हें राष्ट्रपति से फर्स्ट लेडी का पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2017 में कविता ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. और वहां उन्होंने ट्रेनिंग ली. साल 2018 में हुए WWE में कविता पहली बार रिंग में उतरी थी. जिसके बाद वह भारत की पहली ऐसी रेसलर महिला बनी जो WWE के रिंग में उतरी. इस कारण से कविता को लेडी खली के नाम से जाना जाता है. इसके साथ ही कविता ने उसी साल नेक्स लाइव इवेंट में भी अपना डेब्यू किया था.
कविता दलाल ने साल 2009 में शादी की. और साल 2012 में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. मां बनने के बाद कविता रेसिलंग छोड़ना चाहती थी, लेकिन अपने पति से मोटिवेट होकर उन्होंने अपने खेल को आगे जारी रखा. कविता दलाल के कुल पांच भाई-बहन हैं. दोनों बहने सुनीता और गीता उनसे बड़ी हैं. और दो भाई संदीप और संजय दलाल हैं. कविता के पिता ओम प्रकाश दलाल के साल 2023 में मौत हो गई थी.
साल 2022 में अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित होकर कविता दलाल आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी. और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें विनेश फोगाट के सामने मुकाबले में उतार दिया है.
ये भी पढ़ें: Haryana: चुनाव में ‘लाल’ के 12 उम्मीदवार … जानिए किन दावेदारों को कहां से मिली टिकट?