Haryana Assembly Session 2024: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) को भंग कर दिया गया है. प्रदेश के राज्यपाल (Governor) बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने हरियाणा विधानसभा को भंग करने का आदेश दिया है. इस बात की ऑफिशियल जानकारी राज भवन द्वारा जारी गए नोटिफिकेशन से मिली है.
आपको बता दें, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों संग प्रदेश में आए सवैंधानिक संकट को टालने के लिए राज्यपाल को विधानसबा भंग की सिफारिश की थी. जिसके बाद राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत हरियाणा विधानसभा को भंग कर दिया है.
जानें 52 दिन पहले क्यों भंग हुई हरियाणा विधानसभा?
#Haryana Governor Bandaru Dattatraya announces the dissolution of the #HaryanaLegislativeAssembly with immediate effect. pic.twitter.com/Qg4FhCunmQ
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 12, 2024
नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद 13 मार्च को आखिरी बार हरियाणा विधानसभा सत्र की बैठक हुई थी. संविधान के अनुसार 6 महीने के भीतर अगला सत्र बुलाना जरुरी होता है. लेकिन 12 सितंबर को हरियाणा के विधानभा के 6 महीने पूरे हो गए थे. ऐसे में सरकार के पास केवल विधानसभा भंग करना एक आखिरी विकल्प बचा था. नई सरकार बनने तक सीएम नायब सिंह सैनी और उनका मंत्रिमंडल कार्यवाहक के रुप में काम करते रहेंगे.
आपको बता दें, आधिकारिक तौर पर सीएम नायब सिंह सैनी का कार्यकाल 3 नवंबर तक था, पंरतु सीएम ने 52 दिन पहले हरियाणा विधानसभा भंग करने की मांग की.
देश में आजादी के बाद पहली बार सवैंधानिक सकंट के डर से विधानसभा को भंग किया गया है. लेकिन हरियाणा में विधानसभा का इस तरह भंग होना कोई पहली बार नहीं है. इसे पहले 3 बार और विधानसभा को भंग किया गया है, लेकिन उसके पीछे का मकसद चुनाव जल्दी कराना था. पहली बार साल 1972 में कांंग्रेस सरकार के दौरान बंसीलाल ने समय से पूर्व विधानसभा भंग करा दी थी. उसके बाद साल 1999 में ओम प्रकाश चौटाला ने 16 महीने पहले विधानसभा भंग करवाई थी. उसके बाद भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने साल 2009 में विधानसभा भंग करवा चुनाव करवाने की मांग की थी.
कब होगी वोटिंग?
हरियाणा में 15वीं विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को चुनाव होंगे. और 8 अक्टूबर को चुनाव की गिनती होगी. हरियाणा में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें एक ही चरण में मतदान होंगे.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 156 दिनों बाद जेल से आए बाहर