Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में जब भी राजनीति की बात होती है तो दो परिवार का नाम हमेशा टॉप में रहता है. हुड्डा और चौटाला. हरियाणा राजनीति में लाल की सियासत कापी मशहूर रही है फिर चाहे वह देवी लाल, भजन लाल हो या बंसी लाल. इन तीनों ही लाल के बैगर हरियाणा का इतिहास पूरा नहीं होता है. हरियाणा में इस बार 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बंसी लाल, देवी लाल और भजन लाल परिवार से कुल 12 दावेदार चुनावी रणनीति में अपनी किस्मत अजमाने उतरे हैं. आइए जानें किस परिवार से कितने उम्मीदवारों को टिकट मिली हैं और वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बंसी लाल के परिवार से इन उम्मीदवारों को मिली टिकट
हरियाणा के इतिहास में बंसी लाल का नाम आज तक याद किया जाता है. बंसी लाल की बहू किरन चौधरी कांग्रेस पार्टी की ओर से हमेशा तोशाम सीट से चुनाव लड़ती आई है. लेकिन इस बार उन्हें अपनी बेटी श्रृति चौधरी संग बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जिसके बाद इस बार चुनाव में भाजपा ने श्रृति चौधरी को तोशाम सीट से टिकट दिया है. इसी सीट से कांग्रेस ने बंसी लाल के बड़े बेटे रणबीर महेन्द्रा के बेटे अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है. तोशाम सीट हमेशा से बंसी लाल की सियासी विरासत मानी जाती है. जिसमें इस बार एक ही परिवार के चचेरे भाई-बहन एक-दूसरे को मुकाबला देते हुए नजर आ रहे हैं.
भजन लाल के परिवार से कौन उतरेगा मुकाबले में?
भजन लाल का भी राजनीति सियासत काफी दिलचस्प रहा है. भजन लाल के दो बेटे हैं और वह दोनों ही अलग-अलग पार्टी में शामिल है. भजन लाल के भाई डूडाराम और एक बेटे कुलदीप बिश्नोई भाजपा में हैं, तो वहीं दूसरा बेटे चंद्रमोहन कांग्रेस पार्टी में शामिल है. इस बार होने वाले चुनाव में बीजेपी ने दोनों को ही टिकट दी है. डूडाराम को फतेहाबाद सीट से और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर सीट से टिकट मिला है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भजनलाल के दूसरे बेटे चंद्रमोहन को पंचकूला सीट से चुनाव रणनीति में उतारा है.
देवीलाल के परिवार से 5 लोग लड़ेंगे चुनाव
हरियाणा में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 में 7 उम्मीदवार देवी लाल के परिवार से जुड़े हैं. रणजीत चौटाला, अभय चौटाला , अर्जुन चौटाला, अमित सिहाग, दिग्विजय चौटाला और आदित्य चौटाला सभी मैदान में उतरे हुए हैं. इनमें रानिया विधानसभा सीट पर रणजीत चौटाला का मुकाबला ओम प्रकाश के पोते अर्जुन चौटाला से होगा. इस बार अर्जुन चौटाला इनेलो से पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. रानिया सीट से दादा-पोते के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी ओर इनेलो पार्टी से अभय चौटाला (ओम प्रकाश के बेटे) ऐलनाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. इनेलो पार्टी डबवाली सीट से देवीलाल के छोटे बेटे जगदीश के बेटे आदित्य देवीलाल चौटाला को टिकट दी है.
वहीं जननायक जनता पार्टी से दुष्यंत चौटाला को उचाना सीट से मैदान में उतारा है. डबवाली सीट को चौटाला परिवार का गढ़ माना जाता है. जेजेपी पार्टी ने इस सीट से दिग्विजय चौटाला को मैदान में उतारा है. इस बार के चुनावी मुकाबले में डबवाली सीट को हॉट सीट माना जा रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने अमित सिहाग को डबावली सीट से टिकट दी है.