Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. आप द्वारा जारी की गई इस सूची में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. पार्टी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में कुछ नेता ऐसे भी शामिल हैं, जिन्होंने मंगलवार को ही आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन की थी.
इन 11 उम्मीदवारों को मिली टिकट
आम आदमी पार्टी की तीसरी सूची में आये सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/nUPZPKhzhT
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 10, 2024
आपको बता दें, अटेली विधानसीट से सुनील राव को पार्टी ने मैदान में उतारा है. सुनील राव बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बहनोई हैं. इन्होंने मंगलवार को ही ‘आप’ ज्वाइन की है.
इसे पहले पार्टी 2 लिस्टों के जरिए कुल 29 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा चुकी है. अब तक पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कुल 40 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
हरियाणा में 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए हैं और 8 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे जारी होंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana: ‘AAP’ ने जारी की 9 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, इन चेहरों पर लगाया दांव