Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) के गठबंधन ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. गठबंधन द्वारा जारी की गई सूची में कुल 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. जिसमें 15 जेजेपी और 3 एसपी पार्टी के प्रत्याशी हैं. जजपा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर कर पार्टी की लिस्ट जारी की है.
यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट
जननायक जनता पार्टी एवं आज़ाद समाज पार्टी गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 18 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की गई है। pic.twitter.com/bGxVwwMcIu
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) September 11, 2024
इस बार जेजेपी ने बीजेपी छोड़ पार्टी में आए रविंद्र सरहावत को हथीन विधानसभा सीट से टिकट दी है. आपको बता दें, रविंद्र सरहावत ने एक दिन पहले ही पार्टी ज्वाइन की है.
जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव
हरियाणा में इस बार 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में एक जजपा और आजाद समाज पार्टी का नया गठबंधन देखने को मिला. दोनों पार्टियों बनाया गया यह गठबंधन काफी मजूबत लग रहा है. दुष्यंत चौटाला ने पहले की हुई गलतियों को ध्यान में रखते हुए इस बार सीटों का बंटवारा काफी सोच-समझकर किया है. जेजेपी 70 सीटों और एसपी 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसे पहले जेजेपी-एसपी ने दो लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी अब तक कुल 49 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: Haryana: JSP-ASP गठबंधन ने जारी की दूसरी लिस्ट, 12 उम्मीदवारों को दिया टिकट