Haryana Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इस सूची में नरवाना विधानसभा से कृष्ण कुमार बेदी, राई से कृष्णा गहलावत, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, नारनौल से ओम प्रकाश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने जुलाना सीट से कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने यहां से विनेश फोगाट को टिकट दी है.
इस सूची में भाजपा ने दो मंत्रियों का टिकट काटा है. इसमें बावल सीट से बनवारी लाल और बड़खल से शिक्षा मंत्री रहीं सीमा त्रिखा शामिल हैं.
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/om6LcXx0Ug
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 10, 2024
वहीं, भाजपा ने इस सूची में दो महिलाओं को भी टिकट दिया है. इसमें राई से कृष्णा गहलावत और गुरुग्राम की पटौदी से बिमला चौधरी को टिकट दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. भाजपा ने अब तक 90 सीटाें वाली राज्य की विधानसभा के लिए 88 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP ने चुनाव के लिए जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन नए चेहरों पर लगाया दांव