Haryana Assembly Elections 2024: जननायक जनता पार्टी (JJP) व आजाद समाज पार्टी (ASP) ने हरियाणा में 12 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले यह गठबंधन 19 सीटों पर प्रत्याशियों को उतार चुका है. आज जारी की गई सूची के अनुसार दस सीटों पर जननायक जनता पार्टी तथा दो सीटों पर आजाद समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा गठबंधन के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ ! pic.twitter.com/paQVi3V6za
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) September 9, 2024
सूची के अनुसार पंचकूला से सुशील गर्ग, अंबाला छावनी से अवतार करधान, पिहोवा से डॉ.सुखविंदर कौर, कैथल से संदीप गढ़ी, गन्नौर से अनिल त्यागी, सफीदों से सुशील बैरागी, गढ़ी-सांपला-किलोई से एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल, पटौदी से अमरनाथ जेई, गुरुग्राम से अशोक जांगड़ा तथा फिरोजपुर झिरका से जॉन मोहम्मद जननायक जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा अंबाला शहर से पारुल नागपाल तथा नीलोखेड़ी से कर्ण सिंह भुक्कल आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी होंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: JJP-ASP पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, पुरानी सीट उचाना से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला