Kolkata Doctor Rape and Murder Case: कोलकत्ता ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर मिस्ट्री (Kolkata Doctor Rape and Murder Case) को लेकर आज सर्वोच्च न्यायलय सुनवाई के दौरान कई तरह के सवाल उठाए गए. इस मामले की सुनवाई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई की. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस में सरकार से लेकर सीबीआई तक सभी पर सवालों की बौछार की गई.
सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने इस मामले पर सीबीआई (CBI) से अबतक की जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी और सरकार से भी कई सवाल किए. साथ ही सुनवाई की अगली तारीख आने तक नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के भी निर्देश दिए है. साथ ही आज की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कई सवाल किए हैं.
- सर्वोच्च न्यायलय ने पूछा कि रात साढ़ें आठ बजे से लेकर 10 बजकर 45 मिनट तक की तलाशी की सीसीटीवी फुटेज कहां है, क्या उसे सीबीआई को सौंपा गया है.
- इस सवाल पर एसजी मेहता ने कहा कि 27 मिटर की कुल 4 क्लिप हैं. सीबीआई ने इसके सैंपल्स एम्स और दूसरी एजेंसियों को सौंपने का फैसला किया है.
- सुनवाई के बीच तुषार मेहता ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आए सुरक्षा के मुद्दों को उठाया गया.
- सर्वोच्च न्यायलय ने राज्य गृह विभाग के वरिष्ठ सीआइएसएफ अधिकारी इस बात को संयुक्त रूप से आसपास के एरीया में आवास उपलब्ध कराने का फैसला लिया.
- एससी ने आदेश देते हुए कहा कि वहां पर तैनात सीआईएसएफ (CISF) के कर्मचारियों की जरूरत को आज से ही पूरा किया जाए साथ ही सभी को सरक्षा के लिए उपकरण मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिया गया.
विदेशों में भी उठी विरोध की आवाज
आर.जी. कर कांड के विरोध में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी आवाज उठी है. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, ताइवान, स्पेन, और कई अन्य देशों में भारतीय प्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार