Haryana Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. पार्टी ने पहली सूची में 20 उम्मीदवारों को टिकट दी है. आप द्वारा जारी की गई लिस्ट में कुछ विधानसभा सीटे ऐसी हैं, जहां से कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. आज (09 सितंबर) को सुबह आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा कहा गया था कि यदि कांग्रेस शाम तक कोई फैसला नहीं करती है, तो हम (आप) अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर देगा. लेकिन उसे पहले ही आम आदमी पार्टी द्वारा नामों की घोषणा की जा चुकी है.
आप द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस और आप गठबंधन में सहमित नही बन पाई हैं.
यहां देखें किस नेता को मिली कहां से टिकट
आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ZUBcquwM0x
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 9, 2024
यह भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस ने जारी की एक और सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट